Rail Ticket Rule: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव किया है। अब से तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को ई-आधार प्रमाणीकरण करना अनिवार्य होगा। यह कदम रेलवे द्वारा दलालों और बॉट्स के जरिए हो रही फर्जी बुकिंग को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। इससे आम यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नए नियम की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से साझा की और बताया कि इस नई व्यवस्था के लागू होने से टिकट बुकिंग प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित हो जाएगी।
क्या है ई-आधार सत्यापन प्रणाली?
इस नई प्रणाली के तहत तत्काल टिकट बुकिंग करते समय यूजर को अपने आधार नंबर से डिजिटल पहचान सत्यापित करनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह OTP आधारित होगी, जिसमें यात्री के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जब तक वह ओटीपी सही तरीके से दर्ज नहीं किया जाएगा, तब तक टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी। यह व्यवस्था बॉट्स और एजेंटों के फर्जी अकाउंट्स को बाईपास करने में सहायक होगी।
आम यात्रियों को मिलेगा फायदा
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट अब केवल उन्हीं यात्रियों के लिए होंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है। इन 30 मिनट में कोई भी अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएगा। इसका सीधा लाभ उन आम यात्रियों को मिलेगा जो स्वयं टिकट बुक करते हैं और जिनके लिए टिकट मिलना एक चुनौती बन गया था।
एजेंटों की बुकिंग समय में कटौती
रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम के अनुसार, अब एजेंटों को तत्काल टिकट बुक करने के समय में 30 मिनट की कटौती की गई है। उदाहरण के लिए, एसी क्लास की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है तो एजेंट अब 10:30 बजे से ही टिकट बुक कर सकेंगे। इसी प्रकार नॉन-एसी क्लास के लिए बुकिंग 11:30 बजे से एजेंट्स को अनुमत होगी। इससे आम यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी।
IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?
यदि आप भविष्य में तत्काल टिकट आसानी से बुक करना चाहते हैं, तो अभी से अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें। इसकी प्रक्रिया कुछ आसान स्टेप्स में पूरी की जा सकती है:
- IRCTC की वेबसाइट पर जाएं।
- यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- ‘My Account’ सेक्शन में जाकर ‘Link Your Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- आधार नंबर और उसमें दर्ज नाम भरें।
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।
- ‘Update’ पर क्लिक करें।
- सफल लिंकिंग के बाद कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा।
- “Authenticate User” के सामने ब्लू टिक आने लगेगा।
ध्यान रहे कि OTP प्राप्त करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है। यदि ऐसा नहीं है, तो निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाकर नंबर अपडेट करवाना जरूरी होगा।
भारतीय रेलवे की यह नई व्यवस्था टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सुरक्षित, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इससे ना केवल दलालों पर लगाम लगेगी, बल्कि आम यात्रियों को भी राहत मिलेगी जो अक्सर कुछ ही मिनटों में टिकट खत्म होने की समस्या से परेशान रहते हैं। अब समय है कि यात्री अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर इस सुविधा का लाभ उठाएं।