सूर्यकुमार यादव करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा कारनामा, T20 सीरीज में बना सकते है ये 2 बड़े रिकॉर्ड
नई दिल्ली: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। उप कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगाने की उनकी क्षमता उन्हें बेहद खास बनाती है। इस टी20 सीरीज में सूर्या के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है।
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 304 टी20 मैचों में 7875 रन बनाए हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में वह 125 रन और बना लेते हैं, तो वह 8000 टी20 रन पूरे करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। इस उपलब्धि के साथ वह रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन और सुरेश रैना के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वालों की लिस्ट:
विराट कोहली: 12,886 रन
रोहित शर्मा: 11,830 रन
शिखर धवन: 9,797 रन
सुरेश रैना: 8,654 रन
सूर्यकुमार यादव: 7,875 रन
सूर्यकुमार यादव के पास इस सीरीज में 150 टी20 इंटरनेशनल छक्के पूरे करने का भी शानदार मौका है। इसके लिए उन्हें सिर्फ 5 छक्के लगाने की जरूरत है। अगर वह ऐसा कर लेते हैं, तो वह रोहित शर्मा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के:
रोहित शर्मा: 205
सूर्यकुमार यादव: 145
विराट कोहली: 124
के एल राहुल: 99
सूर्यकुमार यादव ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और बहुत ही कम समय में भारतीय टीम के मिडलऑर्डर का मजबूत स्तंभ बन गए। उन्होंने अब तक 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2,570 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी स्ट्राइक रेट और कंसिस्टेंसी उन्हें विपक्षी गेंदबाजों के लिए एक बड़ा खतरा बनाती हैं।
सूर्यकुमार यादव को ‘Mr. 360’ कहा जाता है क्योंकि वह किसी भी दिशा में शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उनकी बल्लेबाजी पर सबकी नजर होगी। उनकी तेजतर्रार पारी न केवल भारत को जीत दिला सकती है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों की लिस्ट को और लंबा कर सकती है।