Kiran Rao On Laapataa Ladies: लापता लेडीज ऑस्कर्स में, खुशी से झूम उठीं किरण राव, बोलीं- हमारी कड़ी मेहनत का सबूत है ये

On: Monday, September 23, 2024 10:50 AM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर्स 2025 में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री होगी. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से लापता लेडीज को चुना है. किरण राव के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल दो मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म भले ही बंपर कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इसे हर किसी से खूब तारीफ मिली. फिल्म को ऑस्कर्स में देश की ओर से भेजे जाने के फैसले से किरण राव बेहद खुश हैं. इस खबर के आने के बाद किरण राव ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें सम्मानित महसूस हो रहा है.

किरण राव ने कहा, “लापता लेडीज़ को अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने से मैं अंदर से सम्मानित और बेहद खुशी महसूस कर रही हूं. ये हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का सबूत है. टीम की कड़ी मेहनत और जुनून की वजह से ही ये कहानी जीवंत हो पाई. सिनेमा हमेशा से ही दिलों से जुड़ने का, सरहदों को पार करने का और जरूरी बातचीत शुरू करने का एक मजबूत जरिया रहा है. मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म भारत की तरह पूरी दुनिया के लोगों को पसंद आएगी.”

See also  राजनीति के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, थलपति विजय ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'मैंने करियर के पीक फैसला लिया'

सेलेक्शन कमेटी का किया शुक्रिया

किरण राव ने ऑस्कर्स ऑफिशियल एंट्री की सेलेक्शन कमेटी का भी शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा, “मैं सेलेक्शन कमेटी और उन तमाम लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इस फिल्म पर विश्वास किया है. इस साल कई बेहतरीन भारतीय फिल्मों के बीच चुना जाना एक बड़ा सम्मान है, जो इस सम्मान के लिए बराबरी के दावेदार थे. इसके साथ ही किरण राव ने अपने नजरिए को सपोर्ट करने के लिए आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज़ का भी धन्यवाद किया.

See also  Netflix पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 6 Web Series, नहीं देखी तो होगा पछतावा

किरण राव ने फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनका प्यार और साथ ही हमारे लिए सबकुछ है. उन्होंने कहा कि दर्शकों का भरोसा ही है, जो एक फिल्मकार के तौर पर उन्हें क्रिएटिव बाउंड्रीज़ को पार करने की प्रेरणा देता है.

ये भी पढ़ें: टाटा संस को मिली बड़ी राहत, 1500 करोड़ के GST मामले से मिला छुटकारा

रेस में थी ये कमाल की फिल्में

ऑस्कर्स में देश की ओर से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर जाना लापता लेडीज़ के लिए बिल्कुल आसान काम नहीं था. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के ज्यूरी के सामने इस बार 29 फिल्मों की लिस्ट थी, जिनमें से किसी एक फिल्म का उन्हें चुनाव करना था. 29 फिल्मों में हिंदी समेत कई भाषाओं की फिल्में थीं. हिंदी की रणबीर कपूर स्टारर एनिमल, रणदीप हुड्डा स्टारर स्वातंत्र्या वीर सावरकर, यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370 जैसी फिल्में रेस में थीं.

See also  सुनील शेट्टी का फूटा गुस्सा: बेटे अहान के खिलाफ फैलाए गए नेगेटिव कैंपेन पर करेंगे खुलासा

इनके अलावा मलयालम नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म ‘आट्टम’, कान्स में अवॉर्ड जीतने वाली ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’, बंपर कमाई करने वाली प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन की तेलुगु फिल्म कल्कि 2898 एडी, विजय सेतुपति की तमिल फिल्म महाराजा और तेजा सज्जा स्टारर तेलुगु फिल्म हनु-मान भी इस रेस में शामिल थीं. हालांकि लापता लेडीज की कहानी इन सभी पर भारी पड़ी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment