DESK: सारण के छपरा शहर में छोटे-छोटे न जाने कितने होटल और रेस्टोरेंट खुले हुए हैं, जिसकी आधिकारिक सूचना या जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब नेवाजी टोला चौक स्थित एक छोटे से होटल में सारण के प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार के नेतृत्व में शामिल महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ.
हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची सारण पुलिस के द्वारा वहां से कुछ युवक और युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी भी पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. इसमें होटल संचालक, प्रबंधक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय लोगों की माने तो उक्त होटल में काफी अरसे से सेक्स रैकेट का धंधा फल फूल रहा था.
होटल में की गई छापेमारी
घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाजी टोला चौक के समीप खाना जंक्शन का है, जहां ग्राहकों को खाना खिलाने के साथ-साथ भोजन की आड़ में देह व्यापार का धंधा यानी लड़कियों को परोसा जा रहा था. किसी के द्वारा सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को गुप्त सूचना दी कि उक्त होटल में जिस्म फरोशी का धंधा कई महीनों से चल रहा है. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार और मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष विशाल आनंद द्वारा दर्जनों अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ नेवाजी टोला चौक स्थित होटल में छापेमारी किया गया.
सजा मिलना चाहिए