बिहार

Bihar Teacher Salary: बिहार के शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने दी खुशखबरी, वेतन भुगतान के लिए जारी किए 10 अरब रुपये

Bihar Teacher Salary : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पास कर राज्य के सरकारी स्कूलों में पदस्थापित किए गए शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है. विभाग द्वारा इन विद्यालय अध्यापकों के वेतन भुगतान के लिए 10.44 अरब रुपये जारी कर दिये गये हैं. जारी की गयी इस राशि से शिक्षकों को मार्च के वेतन का भुगतान किया जाना है.

DEO-DPO को दिया गया निर्देश

बिहार शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने इस वेतन भुगतान के संदर्भ में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (DPO) को जरूरी दिशा निर्देश दे दिये गये हैं.

अनियमितता पाये जाने पर ये अधिकारी होंगे जिम्मेवार

जारी निर्देश में जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे नवनियुक्त शिक्षकों की नियमानुसार समीक्षा कर जल्द से जल्द उनके वेतन का भुगतान करें और इसकी सूचना कार्यालय को दें. इसके साथ ही अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि इस मामले में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों की होगी.

दूसरे मद में खर्च नहीं की जा सकती राशि

बता दें कि इस राशि से पहले भी समुचित मात्रा में राशि जारी की गयी थी. इस तरह जिलों के खाते में पहले भी राशि मौजूद है. फिलहाल यह राशि समग्र शिक्षा अभियान के मद में दी गयी है. शिक्षा विभाग ने वेतन भुगतान के लिए यह राशि जिलावार आवंटित की है. इस राशि का किसी दूसरे मद में खर्च नहीं किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button