वाह…इस इलेक्ट्रिक कार के क्या ही कहने? पहले नेक्सॉन-क्रेटा को पिलाया पानी, अब लॉन्च के बाद 60,000 रुपये बढ़ा दी कीमत

On: Tuesday, May 13, 2025 9:59 AM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इलेक्ट्रिक कार मार्केट में जब से एमजी विंडसर ईवी आई है, तब से ही उसने तहलका मचाया हुआ है. पहले कंपनी के लो-रेंज मॉडल की सेल ने टाटा नेक्सॉन ईवी से लेकर टाटा कर्व ईवी तक को परेशान किया. अब इसका हाई रेंज मॉडल बाजार में आया है और ये टाटा नेक्सॉन मैक्स और हुंडई क्रेटा जैसी इलेक्ट्रिक कारों के लिए सिरदर्द बन चुकी है.

एमजी विंडसर प्रो (हाई रेंज मॉडल) को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. कंपनी ने शुरुआती 8,000 बुकिंग के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस रखा था, जो 17.79 लाख रुपये था, लेकिन अब ये 60,000 रुपये तक बढ़ चुकी है.

See also  TVS Apache से Bajaj Pulsar तक, ABS सेफ्टी फीचर के साथ आती हैं ये 5 बाइक्स

एमजी विंडसर प्रो की कीमत

एमजी विंडसर प्रो में कंपनी ने 52.9 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इसकी सिंगल चार्ज रेंज 449 किमी है. अब अगर आप इस कार को ‘किराये पर बैटरी’ (BaaS) ऑप्शन के साथ लेते हैं, तो पहले आपको जो 12.50 रुपये अदा करने थे , वह अब 13.09 लाख् रुपये होंगे. वहीं बैटरी का किराया 4.5 किमी प्रति किमी देना होगा.

See also  मिडिल क्लास फैमिली के लिए Maruti Suzuki WagonR: फीचर्स, कीमत और सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

इसी तरह 17.79 लाख रुपये की कीमत पर आपको ये कार पहले बैटरी के साथ मिल रही थी. अब इसके लिए आपको 18.60 लाख रुपये तक देने पड़ सकते हैं.

सबके लिए सिरदर्द बनी ये कार

एमजी विंडसर और एमजी विंडसर प्रो मार्केट में आने के बाद से बाकी कंपनियों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं. कंपनी ने इन कारों के साथ पहली बार बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) का ऑप्शन पेश किया है. इससे कार की अपफ्रंट कॉस्ट कम हुई है. वहीं किराये पर बैटरी वाले ऑप्शन में आपको किराये की रकम एक साथ भी नहीं देनी होती. ऐसे में कार की ओनरशिप कॉस्ट कम हो जाती है.

See also  सेम-सेम बट डिफरेंट…Maruti Suzuki eVitara और Toyota Urban Cruiser EV में है ये फर्क

कंपनी की लो-रेंज वाली विंडसर में भी 38 kWh की बैटरी आती है. ये भी करीब 332 किमी की सिंगल चार्ज रेंज देती है. इसकी शुरुआती कीमत महज 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रह जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment