नई मारुति सुजुकी डिजायर को नवंबर 2024 में लॉन्च किया था. लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही जब इसका क्रैश टेस्ट किया तो ये मारुति की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली कार भी बन गई. इसके बाद तो ये कार लोगों को इतनी पसंद आई कि हर महीने बेस्ट सेलिंग कारों लिस्ट में जगह बनाने लगी. इतना ही नहीं ये कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. फिलहाल डिजायर पिछले कई महीने से सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. ये नंबर 1 की गद्दी पर जम गई है.
पिछले महीने अप्रैल में नई मारुति डिजायर इंडिया में सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट सेडान तो थी ही साथ ये इंडिया में हुंडई क्रेटा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर-व्हीलर भी थी. सेडान सेगमेंट में डिजायर ने हुंडई ऑरा, होंडा अमेज, टाटा टिगोर जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ रखा है. पिछले महीने मारुति ने डिजायर की 16,996 यूनिट बेची. इसके मुकाबले ऑरा को 4,224, अमेज को 2,019 और टिगोर को 1,226 लोगों ने खरीदा. सेडान सेगमेंट के बिक्री के आंकड़े कम हुए लेकिन डिजायर की सालाना आधार पर बिक्री 7 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी. मार्च में भी डिजायर 15,460 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान थी.
नई डिजायर की खूबियां
नई जनरेशन की डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान होने के बावजूद आधुनिक डिजाइन में विकसित हुई है. यह अपनी बेहतरीन ड्राइविंग क्वलिटी आरामदायक सुविधाओं, पांच लोगों के लिए पर्याप्त जगह और CNG ऑप्शन की बदौलत खूब पसंद की जा रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि अब इसने मारुति खरीदारों की सेफ्टी चिंता को भी दूर कर दिया है. डिजायर में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर की सुविधा है.
मारुति डिजायर की कीमत
मारुति सुज़ुकी डिजायर की कीमत वेरिएंट और फीचर्स के आधार पर अलग-अलग हैं. बेस मॉडल के लिए इसकी कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 10.19 लाख रुपये तक जाती है. माइलेज वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है. पेट्रोल के साथ डिजायर में 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG मॉडल में 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिल जाता है.