ज़रा हटके

Truecaller: SSP, SHO और पुलिस वाले के नाम से आए कॉल? असली है या नकली ऐसे करें पता

Truecaller: ट्रू कॉलर ऐप ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स यूज करते हैं, इस ऐप को अक्सर इसलिए यूज किया जाता है की इससे कॉल करने वाले के नाम के बारे में जानकारी मिल सके. लेकिन ट्रूकॉलर में नाम को एडिट करने का ऑप्शन होता है. जिस वजह से कई बार साइबर फ्रॉड करने वाले लोग नाम एडिट करके पुलिस वाला बनकर ठगी करने की कोशिश करते हैं.

अगर आपके पास भी ट्रूकॉलर पर पुलिस या कोई धमकी भरा कॉल आए तो आप कॉल करने वाले की असली पहचान चुटकियों में कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में अलग से कोई ऐप भी इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा.

स्कैमर्स करते हैं ट्रूकॉलर का फर्जी यूज

हाल ही में देखा गया है कि बहुत से लोगों के पास पुलिस के नाम से कॉल आती है. इसमें कॉल करने वाला व्यक्ति आपके परिवार के किसी सदस्य के किसी केस में फंसने की बात करता है. साथ ही कहता है कि अगर केस से बचाना है तो इतने रुपए अकाउंट में डाल दो. कुछ लोग पैनिक होकर पैसे ट्रांसफर भी कर देते हैं.

कुछ समय बाद जब पता चलता है तो पाते हैं कि कॉल करने वाला कोई पुलिस अधिकारी नहीं, बल्कि स्कैमर था और उसने ट्रूकॉलर पर फर्जी आईडी बनाकर आपको कॉल किया था. ठगी के बाद जब आप साइबर सेल में शिकायत करते हैं, तब तक पैसे तो चले जाते हैं. साथ ही अपराधी भी पुलिस की पहुंच से काफी दूर पहुंच जाते हैं.

कैसे करें पता कॉल करने वाला असली या नकली?

अगर आपके पास किसी पुलिस वाले के नाम से कॉल आए तो आप उसके असली और नकली होने का पता आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे पेमेंट ऐप पर जाकर नंबर को चेक करना होगा. इसके बाद उक्त कॉलर का असली नाम आपके सामने आ जाएगा. इस ट्रिक में आपको कोई दूसरा ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button