ज़रा हटके

क्यूआर कोड से एंट्री, गूगल फॉर्म से अप्रूवल, फिर भी अनंत-राधिका की शादी में कैसे पहुंचे बिन बुलाए ‘बाराती’?

DESK: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दो बिन बुलाए बाराती भी पहुंचे थे. हर कदम पर पुलिस, निजी सुरक्षा गार्ड और कई सुरक्षा चक्रों को भेदकर ये शादी के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जाना चाहते थे. इसमें वह सफल भी हो जाते अगर एन वक्त पर पुलिस एक्टिव नहीं होती. यह दोनों व्यक्ति आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं, जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था. दोनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

देश के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में देश-विदेश की हस्तियां शामिल हुईं. ऐसे में वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए यहां कड़े बंदोबस्त किए गए थे. कई तरह के सुरक्षा चक्र बनाए गए थे, ताकि इसे कोई भेद न सके. इससे पहले प्रीवेडिंग में जो हुआ था, उसके लिए अलग से व्यवस्था की गई थी. दरअसल प्री वेडिंग में क्यूआर कोड बिक जाने की वजह से कई बिन बुलाए मेहमान शादी में पहुंच गए थे.

कैसे थे सुरक्षा बंदोबस्त

पहले बात करते हैं सुरक्षा बंदोबस्त की. दरअसल इसके लिए शादी के कार्ड बांटते समय ही इंतजाम कर लिए गए थे. जिस सेलिब्रिटी के यहां कार्ड पहुंचा उसे सबसे पहले गूगल फॉर्म के जरिए शादी में आने का अप्रूवल देना था. इसके लिए एक टाइम भी बताना था ताकि उनके लिए अन्य इंतजाम किए जा सकें.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रूवल के बाद अंबानी परिवार की ओर से रिस्पांस भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि हम आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. कार्यक्रम में पहुंचने से छह घंटे पहले आपको एक QR कोड शेयर किया जाएगा. यह व्यवस्था सुरक्षा के लिहाज से ही रखी गई थी. इसे छह घंटे पहले शेयर करने का मकसद सिर्फ इतना था कि कहीं प्री वेडिंग की तरह इनकी भी बिकी न हो जाए. खास बात ये है कि अगर मेहमान का अलग क्यूआर कोड था.

ऐसे पकड़ में आए बिन बुलाए मेहमान

जियो कन्वेंशन सेंटर में शादी समारोह चल रहा था. इसी बीच आंधप्रदेश का रहने वाला वेंकटेश शादी में पुलिस का सुरक्षा घेरा भेदता हुआ कार्यक्रम के एंट्री प्वाइंट पर पहुंच गया. यह गेट नंबर 23 था. दरअसल सेंटर में पहुंचने वाले मेहमानों की अलग-अलग गेट से एंट्री की व्यवस्था थी. इसके लिए दो दर्जन से अधिक गेट बनाए गए थे. 23 नंबर गेट पर पहुंचे वेंकटेश को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया.

जब उससे क्यूआर कोड मांगा गया तो वह दिखा नहीं सका. सुरक्षाकर्मियों ने सख्ती की तो वह अचानक वहां भाग गया. इसके कुछ देर बाद वह फिर वापस आया और अबकी बार उसने 19 नंबर गेट से अंदर जाने की कोशिश की. इस बार सिक्योरिटी ने उसे दबोच लिया. दूसरो आरोपी लुकमान शेख है, वह भी आंध्रप्रदेश का ही रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक उसने 10 नंबर गेट से एंट्री की कोशिश की और इसी दौरान वह धरा गया.

कहां गलती कर गए ये ‘मेहमान’

अनंत अंबानी की शादी में आने वाले मेहमानों को उनके आने के समय से छह घंटे पहले ही क्यूआर कोड भेजा गया था. आंधप्रदेश से आए इन दो बिन बुलाए मेहमानों को इसकी जानकारी नहीं रही होगी. यही उनके पकड़े जाने की वजह बन गई. इसके अलावा मेहमानों के हाथ में अलग-अलग रिस्ट बैंड भी थे. अगर ये दोनों व्यक्त सुरक्षा घेरा पार कर अंदर पहुंच भी जाते तो रिस्ट बैंड से पकड़ में आ जाते.

बनाए गए थे कई जोन, डॉक्टरों की भी थी व्यवस्था

अनंत अंबानी की शादी में हर तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. आपात स्थिति के लिए यहां मेडिकल टीम भी तैयार थी. बड़े मेहमानों के लिए डॉक्टरों की टीम अलग रखी गई थी. जिस जियो कन्वेंशन सेंटर में आयेाजन किया गया था वहां मेहमानों के लिए अलग-अलग जोन बनाए गए थे. जिस मेहमान को जिस तरह का रिस्ट बैंड दिया गया था उन्हें उसी जोन में जाना था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button