ज़रा हटके

पद का दुरुपयोग, ऑडी पर लाल-नीली बत्ती-VIP नंबर… आखिर क्यों चर्चा में हैं IAS पूजा खेडकर?

महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की इस वक्त सुर्खियों में हैं. पद का दुरुपयोग करने की वजह से पूजा का ट्रांसफर पुणे से वाशिम कर दिया गया है. प्रोबेशन के दौरान इस ट्रेनी अफसर के हजार नखरे थे. प्रोबेशन के दौरान ही उन्होंने वीआईपी नंबर, घर और गाड़ी की डिमांड कर दी, जो उन्हें नहीं मिली. इसके अलावा पूजा ने सेपरेट केबिन और अलग स्टाफ की मांग की थी.

पूजा पुणे में अस्सिटेंट कलेक्टर के रूप में प्रोबेशन पर थीं. बताया जाता है कि इन्होंने प्रोबेशन में ही एडिशनल कलेक्टर का ऑफिस कब्जा कर लिया. प्रोबेशन के दौरान पूजा उन चीजों की डिमांड कर रही थीं, जो प्रोबेशन के दौरान उन्हें नहीं मिल सकती थी. इसके अलावा पूदा पर अपने पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगा, आइए जानते हैं कि आखिर क्यों चर्चा में हैं आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर?

विवाद के बाद पूजा का ट्रांसफर

महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा ने यूपीएससी में 821वीं रैंक हासिल की थी. पूजा को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब उन्होंने अपनी प्राइवेट ऑडी कार पर नीली बत्ती और लाल बत्ती लगवा लीं. प्रोबेशन के दौरान ही इन्होंने अपनी ऑडी पर महाराष्ट्र सरकार भी लिखवा लिया. ज्वाइंग के बाद से ही पूजा अपने पद का दुरुपयोग करने लगीं और तरह तरह की डिमांड करने लगीं जो एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी के लिए पॉसिबल नहीं है. इसके बाद इनका ट्रांसफर पुणे से महाराष्ट्र के वाशिम जिले में कर दिया गया.

IAS पूजा खेडकर पर लगे ये आरोप

आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने का आरोप है. इन पर आरोप है कि इन्होंने आरक्षण पाने के लिए फर्जी पिछड़ा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया था. सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए पूजा ने फर्जी दिव्यांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट जमा किए. दावा किया गया है कि खेडकर ने ओबीसी और दृष्टिबाधित श्रेणियों के तहत सिविल सेवा परीक्षा दी थी.

उन्होंने मानसिक बीमारी का प्रमाण पत्र भी जमा किया था. दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए उन्हें एम्स दिल्ली जाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कोरोना का हवाला देते हुए ऐसा नहीं किया. पूजा के पिता बाबासाहेब आंबेडकर के पोते की पार्टी के नेता हैं. इन्होंने चुनावी हलफनामे में 40 करोड़ रुपये की आय दिखाई थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button