UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश का मौसम फिर बदल रहा है. बुधवार को संतकबीर नगर, बहराइच और चुर्क समेत आधा दर्जन जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में राज्य के 45 जिलों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 50 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं भी चलेंगी.
मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से राज्य में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होने वाली इस बारिश की वजह से तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है. वहीं तेज हवाओं की वजह से मौसम सुहाना हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बदले मौसम का असर दिन में रहेगा. रात के समय फिर से गर्मी बढ़ सकती है.
लू की चपेट में है पूरा उत्तर प्रदेश
उन्होंने बताया कि इस विक्षोभ की वजह से कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. यह स्थिति अगले दो तीन दिनों तक बनी रह सकती है. इस समय आगरा से लेकर बलिया तक और नोएडा-गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक पूरा प्रदेश लू की चपेट में है. राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. यह स्थिति सामान्य से साढ़े पांच डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बुधवार को लगातार तीसरे दिन यह स्थिति बनी थी.
खेती किसानी पर पड़ सकता है असर
हालांकि गुरुवार को मौसम बदलने से प्रदेश वासियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि इस बारिश से किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार से ही लू चल रही है. दोपहर के वक्त घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. चूंकि इस समय खेतों में फसल तैयार हो गई है और कटाई मड़ाई का काम चल रहा है. ऐसे में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार से बारिश शुरू होने पर खेती किसानी पर असर तो पड़ेगा, लेकिन गर्मी से भी काफी राहत मिलेगी.