जालौन — शादी-विवाहों में जूता चुराई की रस्म मज़ाक और मस्ती से भरपूर होती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के जालौन में एक शादी उस वक्त विवाद में बदल गई जब दूल्हे की कथित प्रेमिका अपने बच्चे को लेकर सीधे शादी के मंडप में पहुंच गई। इसके बाद जो कुछ हुआ, उसने शादी को हमेशा के लिए रोक दिया और बारात को दुल्हन के बिना लौटना पड़ा।
पूरा मामला
जालौन जिले के कोंच नगर के होटल आशीर्वाद में 9 मई को प्रभाकर पुत्र शंभू सुहाने की शादी धूमधाम से चल रही थी। जयमाला हो चुकी थी और बाकी विवाह रस्में भी पूरी की जा रही थीं। इसी दौरान अचानक एक महिला नेहा प्रजापति, अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर मंडप में आ धमकी। उसने सामने मौजूद सभी लोगों के सामने दावा किया कि प्रभाकर ने उससे पहले ही शादी कर ली थी, और उनका एक बेटा भी है।
नेहा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रभाकर उसे छोड़कर अब दूसरी शादी कर रहा है, जो धोखा है। माहौल एकदम से बदल गया, खुशी का माहौल तनाव और हंगामे में तब्दील हो गया। लड़की पक्ष ने जब नेहा की बातों की सच्चाई को समझा, तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया।
मंडप में तांडव, पुलिस पहुंची
प्रेमिका नेहा ने मंडप में ही हंगामा शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह और प्रभाकर पिछले 5 साल से साथ रह रहे हैं, और उनकी बेटी का आधार कार्ड भी है जिसमें पिता का नाम प्रभाकर लिखा है। जब नेहा ने प्रभाकर से जवाब मांगा, तो उसने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कोंच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की पक्ष ने शादी कैंसिल करने की पुष्टि की और दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई।
प्रेमिका की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
शिकायत के बाद नेहा न्याय की मांग करते हुए कोंच कोतवाली में बैठ गई और साफ कहा कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा, वह नहीं जाएगी। काफी देर तक पुलिस से बातचीत के बाद नेहा की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
क्या कहती है पुलिस और परिवार?
- नेहा का कहना है कि प्रभाकर ने उसे बताया था कि वह घाटमपुर बाला जी मंदिर जा रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि वह कोंच में शादी कर रहा है।
- नेहा ने कोंच कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने प्रभाकर को 2 दिन का समय दिया है कि वह उससे कोर्ट मैरिज करे। अगर वह नहीं करता, तो वह औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगी।
- लड़की के ताऊ ने बताया कि शादी 10 लाख रुपये में तय हुई थी, फिर भी दूल्हे की तरफ से कार की मांग की गई थी। अब वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते और उन्होंने शादी का खर्च वापस मांगा है।