दिल्ली के प्रतिष्ठित सफदरजंग अस्पताल में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नवजात बच्ची रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। बच्ची की मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस सक्रिय हो गई।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
इंस्पेक्टर रजनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफदरजंग अस्पताल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। एक फुटेज में एक महिला संदिग्ध रूप में दिखाई दी, जिसने अपना चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ था और वह बच्ची के वार्ड में भी देखी गई थी।
आरोपी महिला की पहचान और गिरफ्तारी
महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई, जो लेबर चौक, मालवीय नगर निवासी पिंकू की पत्नी है। पूछताछ में पता चला कि पूजा ने अपने पति को गर्भवती होने का झांसा दिया था और 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती होने की झूठी कहानी बनाकर घर से निकली थी। अगले दिन वह बच्ची को लेकर घर लौटी और दावा किया कि यह उसका ही बच्चा है।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पूजा ने मेट्रो से सफर कर कई बार रास्ता बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। वह एम्स मेट्रो से चढ़ी, आईएनए पर उतरी, फिर हुडा सिटी सेंटर की ओर ट्रेन ली, और आखिरकार हौज खास स्टेशन पर उतरकर पंचशील फ्लाईओवर तक पहुंची। हालांकि इस रूट पर कुछ जगहों पर सीसीटीवी कवरेज नहीं था, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी।
रिक्शा के सुराग से मिली सफलता
एक इलेक्ट्रिक रिक्शा की मदद से आखिरकार पुलिस ने आरोपी को ट्रैक कर लिया। रिक्शा चालक ने बताया कि उसने पूजा को गुलक वाली गली, मालवीय नगर के पास छोड़ा था। वहां से पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया।