Trending

Maha Kumbh में अघोरी को दिल दे बैठी रशियन गर्ल, शादी रचाकर बोलीं-अब यही बसूंगी

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 14 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। कुछ दिन पहले एक विदेशी लड़की ने यहां पर भारतीय लड़के से सनातम धर्म के मुताबिक शादी की है। हाल ही में एक नई लव स्टोरी महाकुंभ से सामने आई है, जिसमें एक रशियन लड़की ने एक अघोरी बाबा से शादी कर ली। जानिए अघोरी बाबा और इस रशियन लड़की की प्रेम कहानी क्या है?

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अघोरी बाबा के साथ एक रशियन नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर कई लोगों को अघोरी बीबी से जलन हो सकती है। क्योंकि बाबा ने इस महाकुंभ में खूबसूरत रशियन गर्ल से शादी कर ली है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा के साथ एक रशियन महिला खड़ी है, जो काफी खुश नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों की प्रेम कहानी इसी कुंभ में शुरू हुई, जिसके बाद तुरंत दोनों ने शादी भी कर ली।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Rue | India’s #1 Female Aggregator (@rue_xyz) द्वारा साझा की गई पोस्ट

शरीर पर बना है भगवान गणेश का टैटू

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अपनी हिंदू धर्म में आस्था के बारे में बात करते हुए अपने शरीर पर बना भगवान गणेश का टैटू दिखाती है। महिला की पूरी पीठ पर गणेश जी का टैटू देखा जा सकता है। इस महिला ने अपना देश छोड़कर पूरी तरह से भारत में बसने का फैसला किया है। बाबा से महिला के बारे में पूछा गया कि इनकी वजह से आपकी साधना में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती? हालांकि इस सवाल पर अघोरी बाबा ने केवल मुस्कुराकर बात खत्म कर दी।

महिला से जब पूछा गया कि आपके यहां पर यह कल्चर नहीं माना जाता है, तो आपको यहां आकर कैसा लग रहा है? इसपर महिला जवाब देती है कि इंडिया में रहना मुझे अच्छा लग रहा है। आपको बता दें कि अब वह सब कुछ त्यागकर भारत में बसने का प्लान बना रही हैं। इसके अलावा भी महाकुंभ से कई दिलचस्प कहानियां सामने आ रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button