ट्रेंडिंग

अरे बाप रे! एनाकोंडा को ही शख्स ने दांत से काटकर कर दिया घायल, मुश्किल से बच पाई जान

Anaconda Attack : सांप इंसानों को काट लेते हैं। सांप अगर जहरीला हुआ तो इंसान की मौत हो जाती है। क्या आपने कभी सुना है कि कोई इंसान अपनी जान बचाने के लिए एनाकोंडा जैसे सांप को दांतों से काट ले? शायद ही ऐसा कभी आपने सुना हो लेकिन ऐसा हुआ है। एक शख्स को जब एनाकोंडा से बचने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह दांतों से ही काटने लगा।

मामला ब्राजील के अमेजन के जंगलों का बताया जा रहा है। एक शख्स तीन लोगों के साथ नाव पर सवार था। इसमें से एक शख्स को एनाकोंडा ने जकड़ लिया। बचाने की तमाम कोशिश की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एनाकोंडा ने शख्स को पानी में घसीटा और चारों ओर से लिपट गया। ये सबसे भयानक स्थिति थी।

शख्स के साथ मौजूद अन्य दो लोगों में से एक एनाकोंडा की पूंछ को पकड़कर खींचने लगा, जबकि दूसरा सांप की पकड़कर को कमजोर करने की कोशिश करने लगा लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में निराश होकर एनाकोंडा की जकड़ में फंसे शख्स ने उसे दांतों से काटना शुरू कर दिया।

ताया जा रहा है कि शख्स की जान बच गई और एनाकोंडा उसे छोड़कर भाग गया। हालांकि ये जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि एनाकोंडा की जकड़ से शख्स को कितनी चोट लगी है। घटना रविवार को टेरा सांता में हुई। इसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया था लेकिन ये वीडियो सार्वजनिक तौर पर मौजूद नहीं है।

माना जाता है कि एनाकोंडा के हमले दुर्लभ हैं, लेकिन अमेजन जंगल की नदियों और खाड़ियों में एनाकोंडा के हमले सामने आते रहते हैं। ये अक्सर अमेजन के जंगल में ही पाए जाते हैं। इनकी पकड़ बेहद मजबूत होती है लेकिन इनके अंदर जहर नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button