नई दिल्ली: WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट आने वाला है। Meta (पहले Facebook), जो 2014 से WhatsApp की मालिक है, अब लगभग 11 साल बाद इस पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर Ads (विज्ञापन) लाने जा रहा है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि यह बदलाव यूजर्स की प्राइवेसी को प्रभावित नहीं करेगा और इससे क्रिएटर्स को कमाई का नया जरिया भी मिलेगा।
क्या होगा नया? (WhatsApp Update 2025 के अहम फीचर्स)
1. Ads सिर्फ स्टेटस टैब में
Meta ने साफ किया है कि विज्ञापन केवल Status टैब में दिखेंगे। इसका मतलब यह है कि आपकी पर्सनल चैट्स में कोई भी विज्ञापन नहीं घुसेगा। ये Ads टार्गेटेड होंगे, लेकिन सीमित डेटा के आधार पर दिखाए जाएंगे।
2. Update टैब का विस्तार
अब WhatsApp के Update टैब में यूजर्स न केवल स्टेटस देख सकेंगे, बल्कि क्रिएटर्स के चैनल भी फॉलो कर सकेंगे। ये चैनल्स Instagram की तरह काम करेंगे, जहां क्रिएटर्स कंटेंट डालेंगे और यूजर्स उन्हें मुफ्त में सब्सक्राइब कर सकेंगे।
- चैनल एडमिन अपने चैनल को प्रमोट कर सकेंगे।
- एक्सक्लूसिव कंटेंट का विकल्प मिलेगा।
- भविष्य में यह क्रिएटर्स के लिए कमाई का जरिया बन सकता है।
3. Ads के जरिए डायरेक्ट बातचीत
अगर कोई यूजर किसी विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो वह सीधे उस बिजनेस को मैसेज भेज सकता है। यानी Ads सिर्फ देखने के लिए नहीं होंगे, बल्कि इंटरएक्टिव होंगे। यूजर्स सीधे प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में सवाल पूछ सकते हैं।
प्राइवेसी बनी रहेगी: Meta का दावा
Meta ने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर भी स्पष्ट किया है कि:
- End-to-End Encryption पहले की तरह जारी रहेगी।
- चैट्स, कॉल या मैसेज डेटा का इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा।
- यदि यूजर ने WhatsApp को Meta के Account Center से जोड़ा है, तो उसकी ऐड प्रेफरेंस अन्य Meta ऐप्स (जैसे Facebook, Instagram) से साझा हो सकती हैं।
- फोन नंबर कभी भी विज्ञापनदाताओं के साथ शेयर नहीं होगा।
कब होगा लॉन्च?
Meta ने फिलहाल सटीक तारीख तो नहीं बताई है, लेकिन इस नए फीचर को आने वाले कुछ महीनों में iOS और Android दोनों पर ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा।
क्या होगा असर?
WhatsApp पर Ads का आना एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। इससे जहां यूजर्स को नई सर्विसेज जानने और डायरेक्ट बिजनेस से जुड़ने का मौका मिलेगा, वहीं क्रिएटर्स के लिए एक नया प्लेटफॉर्म खुलेगा।
Meta का कहना है कि यह बदलाव धीरे-धीरे रोलआउट होगा ताकि यूजर्स को आसानी से इसकी आदत डल सके और कोई झटका न लगे।