Tejaswi Yadav Marriage Today: राजद नेता तेजस्‍वी यादव आज दिल्‍ली में लेंगे सात फेरे, करीबी ही होंगे शामिल

On: Thursday, December 9, 2021 10:17 AM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना.  राष्‍ष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव गुरुवार को दिल्‍ली में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. तेजस्‍वी यादव महिला मित्र राजश्री संग सात फेरे लेंगे. तेजस्‍वी यादव के शादी समारोह में पारिवारिक सदस्‍यों के अलावा कुछ बेहद ही करीबी लोगों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे में तेजस्‍वी यादव के शादी समारोह में काफी कम लोगों के शामिल होने की संभावना है. बता दें कि तेजस्‍वी यादव की होने वाली दुल्‍हनियां को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा. आखिरकार इस बात का पता चला कि तेजस्‍वी लांग टाइम फ्रेंड राजश्री संग शादी करने जा रहे हैं.

बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और युवा नेता तेजस्‍वी यादव की शादी राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के सैनिक फार्म इलाके में होगी. इसको लेकर वहां तैयारियां भी चल रही हैं. जानकारी के अनुसार, तेजस्‍वी यादव की शादी के पूर्व की रस्‍में लगभग पूरी हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि तेजस्‍वी यादव की शादी में परिवार के अलावा कुछ चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया है. उनके विवाह समारोह को काफी सीमित रख गया है.
पटना में हो सकता है रिसेप्‍शन

तेजस्‍वी यादव की शादी बिहार के बजाय देश की राजधानी दिल्‍ली में हो रही है. सूत्रों की मानें तो रिसेप्‍शन बिहार की राजधानी पटना में आयोजित की जाएगी. उम्‍मीद है कि रिसेप्‍शन में पार्टी के प्रमुख नेताओं के अलावा अन्‍य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. फिलहाल लालू परिवार तेजस्‍वी यादव के विवाह कार्यक्रम को काफी सीमित रख रहा है.
तेजस्‍वी की बहन रोहिणी ने की थी शादी की बात कंफर्म

राजद नेता तेजस्‍वी यादव की शादी को लेकर बुधवार को तमाम तरह की अटकलें चलती रहीं. आखिरकार तेजस्‍वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भाई की शादी की बात की पुष्टि की थी. रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर तेजस्‍वी की शादी की पुष्टि की थी. रोहिणी ने लिखा, ‘भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला.’ तेजस्वी की शादी की बातों की पुष्टि होने के साथ ही तेजस्वी की होने वाली दुल्हन का नाम भी सामने आ गया. लड़की का नाम राजश्री बताया जा रहा है. राजश्री हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाली हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया में एक तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है.
See also  मिठाई नहीं मिली तो 1.32 लाख वोल्ट के टावर पर चढ़ा युवक, इलाके में 18 घंटे से कटी बिजली
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment