Russia-Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी ने की बात, भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा

On: Wednesday, March 2, 2022 11:15 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. बता दें कि पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीत पुतिन से दूसरी बार बात की है. पहली बार दोनों के बीच 25 मिनट बात हुई थी. 


बता दें कि खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर पीएम मोदी ने पुतिन से बात की है. क्योंकि रूस का दावा है कि उसने खारकीव में कब्जा कर लिया है. बता दें कि अभी भी खारकीव में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं.
जंग के दौरान पहली बार जब पीएम मोदी ने पुतिन से बात की थी तो उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने पर जोर दिया था. इस बार भी पीएम मोदी ने उनसे बात की है.

See also  नेपाल में भारी बारिश से बिहार में उफान पर नदियां, बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द


अब तक 17 हजार भारतीयों को वापस लाए
गौरतलब है कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कवायद में लगी हुई है. वहीं आज विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत सरकार अब तक 17 हजार भारतीय छात्रों को यूक्रेन से वापस ला चुकी है.

See also  Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों और सु़रक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़! एक CRPF जवान शहीद, 1 घायल


बुखारेस्ट, बुडापेस्ट और पोलैंड से भी फ्लाइट आएंगी
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बताया था कि आज रात बुखारेस्ट से एक फ्लाइट दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा बुखारेस्ट, बुडापेस्ट और पोलैंड से भी फ्लाइट आनी हैं. बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से खारकीव छोड़ने के संबंध में एडवाइजरी जारी करने के बाद कुछ छात्र खारकीव छोड़ने में सफल रहे हैं. 

See also  पति को छोड़ प्रेमी संग भागी सात बच्चों की मां, अब पति लगा रहा थाने के चक्कर


भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सेफ पैसेज जरूरी
अरिंदम बागची ने बताया कि मोल्दोवा से लोगों को बुडापेस्ट ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को वापस लाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सुरक्षित मार्ग की जरूरत है. 


भारत सरकार भारतीयों को यूक्रेन से बाहर लाने के लिए सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में भी एक टीम भेजने की कोशिश की जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment