आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर पिछले दिनों बिहार में काफी बवाल हुआ। छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया है जो बुधवार को पटना पहुंची।
समिति के अध्यक्ष के तौर पर रेलवे बोर्ड में कार्यरत प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध) दीपक पीटर, सदस्य सचिव के रूप में रेलवे बोर्ड में कार्यरत कार्यकारी निदेशक स्थापना (आरआरबी) राजीव गांधी जबकि सदस्य के रूप में तीन लोगों को नामित किया गया है।
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी एनटीपीसी रिजल्ट (सीबीटी-1) को लेकर उम्मीदवारों ने चिंता जताई है। छात्रों की शंकाओं पर विचार करने के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया गया है।