Thursday, June 19, 2025
Home​टेकPM Kisan Yojana: कब जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं...

PM Kisan Yojana: कब जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan Yojana: किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. इन योजनाओं के जरिए किसानों के विकास और सशक्त बनाने की ओर फोकस किया जा रहा है. इन्हीं योजनाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के जरिए किसान भाइयों के खाते में हर वर्ष 6000 रुपए की राशि जमा की जाती है. अब तक इस योजना की 19 किस्त जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को इसकी अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20वीं किस्त जून महीने में जारी की जा सकती है.

कब आएगी 20वीं किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त अप्रैल महीने में ही जारी की जा सकती है. हालांकि इसकी तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. बता दें कि सरकार की ओर से सालभर में 6000 रुपए की तीन किस्त जारी की जाती हैं. ये राशि 2000-2000 रुपए होती है.

19वीं किस्त24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी. इसके बाद अब अगली किस्त जून महीने में आने की उम्मीद है. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

अपना नाम चेक करने के लिए क्या करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आप भी पात्र किसान हैं तो अगली यानी 20वीं किस्त के लिए सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होंगे. ये काम आप ऑनलाइन यानी घर बैठे भी कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको पीएम किसान से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट  pmKisan.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां से आप सीधे Beneficiary Status विकल्प को देख सकेंगे. इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जानकारी यानी आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा. इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आप पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए Get Data का विकल्प चुनें. आपके डॉक्यूमेंट सही हैं और आप इस योजना के तहत पात्र हैं तो आपका नाम यहां दिखाई देने वाली सूची में शामिल होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

ट्रैफिक होता रहा जाम…बीच सड़क पर हरियाणवी गाना बजाकर रील बनाती रही महिला, कांस्टेबल पति सस्पेंड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News