Petrol Diesel Price Today: रूस-यूक्रेन तनाव के बीच पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें आज बिहार में क्या है दाम

On: Wednesday, March 2, 2022 9:07 AM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना: रूस-यूक्रेन तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. बीते दिन ब्रेंट क्रूड 103.28 डॉलर प्रति बैरल हो गई. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसका असर भारत में भी पड़ सकता है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल हो सकता है. तेल कंपनियों ने बुधवार (2 मार्च) को पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं, जिसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. 


बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जिलों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कई जिलों में राहत भी मिली है.

See also  jio airtel recharge plan: Jio-Airtel ने 90 दिन के लिए खत्म कर दी टेंशन, फ्री कॉलिंग प्लान्स ने करोड़ों यूजर्स को दी राहत
बिहार में 2 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 7 और 6 पैसे की उछाल आई है. मंगलवार को बिहार में पेट्रोल 107.90 था, जो बढ़कर 107.97 रुपये हो गया. वहीं, डीजल 92.94 से बढ़कर 93.00 रुपये हो गया.


 राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो यहां बुधवार को तेल की कीमतों में गिरावट आयी है. पेट्रोल 58 पैसे बढ़कर 105.90 रुपये और डीजल 54 पैसे बढ़कर 91.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

See also  Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों और सु़रक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़! एक CRPF जवान शहीद, 1 घायल


कुछ जिलों/शहरों में पेट्रोल के दाम
  • दरभंगा106.61 ₹/L
  • भागलपुर107.02 ₹/L
  • पूर्णिया107.43 ₹/L
  • गया106.75 ₹/L
  • मुजफ्फरपुर106.69 ₹/L
  • समस्तीपुर105.93 ₹/L
  • वैशाली105.97 ₹/L
  • मधुबनी107.35 ₹/L
  • भोजपुर106.58 ₹/L
  • सिवान107.38 ₹/L
  • किशनगंज108.09 ₹/L
कुछ जिलों/शहरों में डीजल के दाम
  • 91.73 ₹/Lभागलपुर
  • 92.11 ₹/Lपूर्णिया
  • 92.50 ₹/Lगया
  • 91.88 ₹/L
  • मुजफ्फरपुर91.80 ₹/L
  • समस्तीपुर91.09 ₹/L
  • वैशाली91.15 ₹/L
  • मधुबनी92.42 ₹/L
  • भोजपुर91.72 ₹/L
  • सिवान92.48 ₹/L
  • किशनगंज93.12 ₹/L
बता दें कि देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. 

See also  एसपी डॉ कुमार आशीष के पुलिसिंग का जलवा, बड़ी -बड़ी घटना को अंजाम देने के चक्कर में गए जेल की हवा खाने, हथियार के साथ 4 अपराधी हुए गिरफ्तार।


नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं.

वहीं, मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेज कर भी पेट्रोल-डीजल का भाव पता किया जा सकता है.


अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने के लिए आप आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment