पटना: रूस-यूक्रेन तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. बीते दिन ब्रेंट क्रूड 103.28 डॉलर प्रति बैरल हो गई. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसका असर भारत में भी पड़ सकता है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल हो सकता है. तेल कंपनियों ने बुधवार (2 मार्च) को पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं, जिसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.
बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जिलों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कई जिलों में राहत भी मिली है.
राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो यहां बुधवार को तेल की कीमतों में गिरावट आयी है. पेट्रोल 58 पैसे बढ़कर 105.90 रुपये और डीजल 54 पैसे बढ़कर 91.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- दरभंगा106.61 ₹/L
- भागलपुर107.02 ₹/L
- पूर्णिया107.43 ₹/L
- गया106.75 ₹/L
- मुजफ्फरपुर106.69 ₹/L
- समस्तीपुर105.93 ₹/L
- वैशाली105.97 ₹/L
- मधुबनी107.35 ₹/L
- भोजपुर106.58 ₹/L
- सिवान107.38 ₹/L
- किशनगंज108.09 ₹/L
- 91.73 ₹/Lभागलपुर
- 92.11 ₹/Lपूर्णिया
- 92.50 ₹/Lगया
- 91.88 ₹/L
- मुजफ्फरपुर91.80 ₹/L
- समस्तीपुर91.09 ₹/L
- वैशाली91.15 ₹/L
- मधुबनी92.42 ₹/L
- भोजपुर91.72 ₹/L
- सिवान92.48 ₹/L
- किशनगंज93.12 ₹/L
नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं.
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने के लिए आप आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज सकते हैं.










