Thursday, June 19, 2025
Home​टेकPetrol Diesel Price Today: बिहार में फिर लगी पेट्रोल-डीजल के भाव में...

Petrol Diesel Price Today: बिहार में फिर लगी पेट्रोल-डीजल के भाव में आग, जान लीजिए… आज क्या है आपके शहर में रेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


पटना :
दो दिन की गर्मी के बाद गुरुवार को बिहार में पेट्रोल-डीजल ((Petrol Diesel Rate in Bihar) ने आम आदमी को आंखें नहीं तरेरीं। लेकिन शुक्रवार की सुबह-सुबह एक बार फिर से भाव में आग लग गई। पेट्रोल के भाव में फिर से करीब 81 पैसे तो डीजल के भाव में लगभग इतने ही पैसों की बढ़ोतरी हो गई है। इसी के साथ बिहार में तेल के भाव फिर से बढ़ गए हैं। सबसे ज्यादा रेट पश्चिम चंपारण और अररिया में है। आइए देख लेते हैं कि बिहार में के शहरों में क्या हैं आज के पेट्रोल-डीजल के भाव।


बिहार में आज लोगों को राहत

करीब 4 महीने बाद बाद 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। सोमवार यानि 21 मार्च तक पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर थे। फिर 22 मार्च की सुबह जब भाव खुला तो पेट्रोल के दाम 84 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। डीजल का भाव 81 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। 


फिर बुधवार को भी पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हुई, वहीं डीजल (Diesel Price) भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। तीसरे दिन की राहत के बाद शुक्रवार को फिर से पेट्रोल के भाव में 81 पैसे तो डीजल के भाव में 80 पैसे की बढ़ोतरी हो गई। इस तरह पेट्रोल और डीजल के भाव में चार दिनों में प्रति लीटर 2.40 रुपये का इजाफा हुआ है।


किशनगंज-अररिया में बिहार का सबसे महंगा पेट्रोल

बिहार के किशनगंज में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है। किशनगंज में पेट्रोल 110.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं अररिया में इसकी कीमत 110.37 रुपये पहुंच गई है, जबकि पश्चिमी चंपारण में भाव 110.52 रुपये है। मुजफ्फरपुर में 109.24 रुपये/लीटर, लखीसराय में 110.01 रुपये, कटिहार में 109.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। नालंदा में रेट 109 रुपये प्रति लीटर है।


राजधानी पटना में शुक्रवार को पेट्रोल के साथ डीजल के रेट भी बढ़ गए हैं। यहां डीजल का भाव बढ़कर 93.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है है। वहीं किशनगंज में 95.76 रुपये, मुजफ्फरपुर में 94.28 रुपये, पूर्वी चंपारण में 94.85 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। गोपालगंज में 94.92 रुपये, जमुई में 95.16 रुपये प्रति लीटर, गया में 94.37 रुपये, लखीसराय में 95.02 रुपये प्रति लीटर है। पूर्णिया में डीजल 94.97 रुपये प्रति लीटर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News