Sunday, December 29, 2024
HomeTechनए साल से पहले जियो यूजर्स को मुकेश अंबानी ने दिया झटका,...

नए साल से पहले जियो यूजर्स को मुकेश अंबानी ने दिया झटका, इतना होगा नुकसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नए साल से पहले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है. जियो वाउचर के जरिए रिचार्ज करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर है. क्योंकि कंपनी ने अपने सबसे सस्ते जियो वाउचर प्लान 19 रुपये और 29 रुपये की वैलिडिटी कम कर दी है. जो वैलिडिटी पहले एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. कंपनी ने उसे घटाकर 1 दिन और 2 दिन कर दिया है.

जियो के नए फैसले के बाद अब यूजर्स को 19 रुपये के जियो वाउचर प्लान पर सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और 29 रुपये के वाले वाउचर की वैलिडिटी 2 दिन की होगी. पहले इन दोनों प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. उदाहरण के तौर पर जैसे आपने जियो का दो महीने वाला रिचार्ज प्लान खरीदा है और उसके साथ में जियो वाउचर से डेटा प्लान भी सब्सक्राइब किया है, तो आपके वाउचर की वैलिडिटी एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. लेकिन अब कंपनी ने उसमें बदलाव कर के वैलिडिटी को 1 दिन और 2 दिन तक कर दिया है.

डेटा वाउचर की कीमत में बदलाव

जियो के यूजर्स इन डेटा वाउचर के जरिए तब रिचार्ज करते हैं, जब उनके रेगुलर डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है और वह अपनी सुविधा के अनुसार डेटा यूज करते हैं. कंपनी ने इसी साल 3 जुलाई से जियो ने अपने सभी प्लान्स महंगे कर दिए थे, जिसमें जियो ने 15 रुपये वाले डेटा वाउचर की कीमत 19 रुपये कर दी थी, वहीं 25 रुपये वाले प्लान की कीमत 29 रुपये कर दी थी.

जियो का 601 रुपये वाला अनलिमिटेड प्लान

जियो ने हाल ही में अपना एक नया अनलिमिटेड डेटा प्लान लॉन्च किया. इस प्लान के तहत यूजर्स को 601 रुपये में साल भर के लिए 5जी नेटवर्क के साथ अनलिमिटेड डेटा का सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसके लिए एक शर्त है. वह यह है कि इस प्लान का लाभ उठाने के लिए पहले यूजर को जियो के किसी और 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन वाले प्लान के सब्सक्राइब करना होना होगा. इस प्लान के तहत आपको 601 रुपये में 12 अपग्रेड वाउचर मिलेंगे, जिसमें जिन्हें आप महीने में एक-एक कर रिडीम कर सकते हैं. इनको रिडीम करने के बाद आप अनलिमिटेड 5G की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसमें हर एक वाउचर की लिमिट 30 दिनों की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News