नई दिल्लीः नए साल के पहले दिन ही लोगों को महंगाई से राहत मिली. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (lpg cylinder price) में गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद ग्राहकों के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला. एलपीजी सिलेंडर के दाम (lpg cylinder price) में गिरावट होना एक तोहफा भी माना जा रहा है. कीमतों में यह राहत 19 किलों वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) पर मिली है. उपभोक्ता आराम से 14.50 रुपये सस्ते में खरीद सकेंगे.
देश के सभी नगरों और महानगरों में कटौती का असर देखने को मिलेगा. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के प्राइस (lpg cylinder price) में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. पहले उम्मीद थी कि कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
महानगरों में जानिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत
कटौती के बाद व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत (commercial gas cylinder) कहां कितनी रह गई, नीचे जान सकते हैं. राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1804 रुपये में खरीद सकेंगे. बीते महीने में यह कीमत 1818.50 रुपये दर्ज की गई थी. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये का हो गया.
दिसंबर में यह कीमत 1927 रुपये चल रही थी. नवंबर महीने में यह 1911.50 रपये रही थी. आर्थिक राजधानी मुंबई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम (lpg cylinder price) में 16 रुपये कम हो गए. व्यावसायिक सिलेंडर कुल 1771 रुपये की बजाय 1756 रुपये में मिलेगा. बिहार की राजधानी पटना में गिरावट के बाद सिलेंडर 2025 रुपये में मिलेगा. पहले 2072.5 रुपये में मिल रहा था.
जानिए घरेलू सिलेंडर की कीमत
रसोई गैस सिलेंडर (lpg cylinder) की कीमत की बात करें तो 2025 के पहले किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. पटना में 892.50 रुपये में एलपीजी सिलेंडर की खरीदारी कर सकते हैं. दिल्ली में 14 किलो वाला गैस सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है. दिसंबर को भी यह 803 रुपये में बिक रहा था. कोलकाता में गैस सिलेंडर के दाम 829 रुपये, मुंबई में 802 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में दर्ज किए गए.
जानकारी के लिए बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को भारतीय तेल कंपनी जारी करती हैं. सभी आम ग्राहकों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में गिरावट होने की संभावना लग रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.