रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए साल के दूसरे सप्ताह में एक बड़ा धमाका कर दिया है। जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और ऐसे में कंपनी यूजर्स की जरूरतों का बखूबी ध्यान रखती है। अब कंपनी अपने जियो एयर फाइबर (JioAirFiber) और जियो फाइबर (Jio Fiber) यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है।
Jio ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज
49 करोड़ यूजर्स वाली नंबर एक टेलिकॉम कंपनी अपने जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर यूजर्स को दो साल के लिए यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। मतलब अगर आप जियो एयर फाइबर या फिर जियो फाइबर यूजर हैं तो अब आप पूरे 24 महीने तक यूट्यूब पर बिना विज्ञापन के वीडियो स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।
आपको बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम की भारत में शुरुआती कीमत 149 रुपये है। जियो के इस नए ऑफर के बाद अब आपको यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन बार-बार तंग नहीं कर पाएंगे। जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर यूजर्स आज 11 जनवरी 2025 से ही इस ऑफर का फायदा ले सकेंगे।
Enjoy ad-free YouTube on your big screen with JioAirFiber & JioFiber.
Get 24 months of YouTube Premium today.#JioAirFiber #JioFiber #YouTubePremium #WithLoveFromJio pic.twitter.com/JN864Ki7UP— Reliance Jio (@reliancejio) January 11, 2025
रिलायंस जियो ने इस नए ऑफर को लॉन्च करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके यूजर्स को इसकी जानकारी भी दी। सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदने के बाद आप ऐड फ्री कंटेंट के साथ साथ ऑफलाइन मोड में भी वीडियो को देख सकेंगे। मतलब अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन नहीं होगा तब भी यूट्यूब वीडियो को देख सकेंगे। हालांकि आप सिर्फ उन्हीं वीडियो को देख पाएंगे जो डाउनलोड होंगे। बता दें कि अगर आप यूट्यूब प्रीमियम मेंबर नहीं हैं तो आपको डाउनलोड वीडियो देखने के लिए भी डेटा की जरूरत पड़ती है।
इन प्लान्स में मिलेगा ऑफर
आपको बता दें कि रिलायंस जियो इस ऑफर को कुछ सेलेक्टेड रिचार्ज प्लान के साथ ही ऑफर कर हा है। अगर आप यूट्यूब पर वीज्ञापन फ्री कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपके पास जियो एयर फाइबर या फिर जियो फाइबर का 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये या फिर 3499 रुपये वाला प्लान होना चाहिए।