‘हेलो बाबू, सुसाइड कर रहा हूं…’ गर्लफ्रेंड को किया फोन, फिर बॉयफ्रेंड फंदे से झूल गया, महाकुंभ गए थे मां-भाई

On: Tuesday, February 18, 2025 2:04 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिता जी घर मे नहीं थे, मां और भाई महाकुंभ स्नान को गए थे, बेटे ने गर्लफ्रैंड को फ़ोन कर कहा, मैं परेशान हूं, सल्फाश खाकर जान दे दूंगा.. जबतक प्रेमिका घर पहुंची, तबतक प्लास्टिक के रस्सी से फंदा बनाकर झूल गया संदीप….दिल को झकझोर देने वाली यह घटना बिहार के भागलपुर की है. हालांकि, परिवार के कुछ लोग गर्लफ्रेंड व उसके दोस्तों पर संदीप की हत्या की आशंका जाता रहे हैं.

ये घटना ललमटिया थाना क्षेत्र के नास्तारखानी की है. यहां संदीप कुमार ने आत्महत्या कर ली. बेटे की मौत से पिता चुन्नी देव सिंह और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल, प्रेमिका से फोन पर बातचीत करने के कुछ ही देर बाद संदीप ने जान दे दी. घटना सोमवार शाम की है. सूचना पर ललमटिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन दलबल के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

See also  गूगल पर ही मिलेगा आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, आया ये नया अपडेट

पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया

दूसरी तरफ पुलिस ने प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है प्रेमिका ने घटना के संबंध में कई बातें बताई हैं. मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि जिस समय संदीप की मौत हुई, उस समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. मृतक के पिता अपने ट्रांसपोर्ट के काम से भागलपुर के जीरो माइल गए थे तो वहीं उसकी मां और भाई कुंभ स्थान को गए थे.

परिजन ने आशंका जताई है कि उसकी प्रेमिका व कुछ दोस्तों ने मिलकर संदीप की हत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने प्लास्टिक की रस्सी समेत कई साक्ष्य इकट्ठा की है.

See also  चंपारण में 25 हजार रिश्वत लेते घूसखोर प्रधान लिपिक गिरफ्तार,निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा

प्रेमिका ने पुलिस को दी जानकारी

पूछताछ के दौरान प्रेमिका ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे संदीप का फोन आया तो वह किसी बात से बहुत परेशान था. वह सल्फास खाकर जान देने की बात कर रहा था. यह बात सुनकर वह अपने घर मुंगेर के तारापुर से संदीप के घर ललमटिया भागलपुर के लिए निकली. प्रेमिका के अनुसार, जब तक वह संदीप के घर पहुंची वहां फंदे से लटकता हुआ उसका शव मिला. फिर चाकू के सहारे रस्सी को काटकर उसने नीचे उतारा, लेकिन तब तक संदीप की सांसें थम चुकी थी. फिर प्रेमिका ने ही थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी, फिर मृतक के छोटे भाई को भी घटना के बारे में बताया. जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो देखा कि संदीप का शव चौकी के नीचे पड़ा है.

‘कोर्ट मैरिज कर ली थी…’ बोली गर्लफ्रेंड

प्रेमिका ने बताया कि मेरे और संदीप के बीच पिछले 4 साल से प्रेम था. हम लोगों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी, लेकिन संदीप के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हो रहे थे, जिस वजह से हम लोग साथ नहीं रह रहे थे. कुछ दिन पहले संदीप के घर में उसकी शादी कहीं और करने की बात चल रही थी, जिससे वह परेशान था. दूसरी तरफ संदीप के परिजन ने बताया कि उसकी कहीं भी अभी तक शादी नहीं हुई है.

See also  How Partying Can Boost Your Mood and Increase Happiness

संदीप के घर में यह चर्चा है कि उस लड़की ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर संदीप की हत्या की है, हालांकि वह लोग कौन थे, कहां से आए थे, किसी को मालूम नहीं. पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही है, इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगालेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment