Good News: दो मार्च से गया-दिल्ली रूट के लिए शुरू होगी इंडिगो फ्लाइट, जानें आपको हफ्ते में कितने दिन मिलेगी सेवा

On: Thursday, February 24, 2022 7:12 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GAYA: गया हवाईअड्डे के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडिगो एयरलाइंस दो मार्च से गया-दिल्ली रूट पर अपनी उड़ान शुरू कर रही है। एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस 2 मार्च को गया-दिल्ली के लिए उड़ान सेवा फिर से बहाल कर देगी।


एयरलाइंस जल्द ही उड़ानों की शिड्यूल जारी करेगी। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन उड़ान रहेगी। इसके अनुसार 6ई-2172 दिल्ली से सुबह 11:10 बजे गया आएगी और यहां से 12:55 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ेगी। दिल्ली रूट पर फ्लाइट ऑपरेट होने के बाद घरेलू यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

See also  प्राइवेट पार्ट में छिपाकर विदेशी युवती लाई 6 करोड़ की ड्रग्स, 15 दिन में बाहर निकाल पाए डॉक्टर

गया एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत सह ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा और पाबंदियां हटाई गई तो इंटरनेशनल विमानों का परिचालन भी जल्द ही शुरू होगा। फिलहाल 26 और 28 फरवरी को वियतनाम से विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स आ रही हैं। 28 फरवरी तक इंटरनेशनल विमानों पर पांबदी लगी है। ऐसी उम्मीद है कि सरकार एक मार्च से नियमित इंटरनेशनल विमानों की परिचालन शुरू करा सकती है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment