टेक

Coldplay: ‘हैलो! आपको मिलता है म्यूजिक कॉन्सर्ट का फ्री टिकट’, कहीं अकाउंट खाली न कर दे ये ऑफर?

Coldplay: भारत में अगले साल जनवरी में फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड Coldplay का शो होगा. इसके टिकट के लिए BookMyShow पर जबरदस्त मारा-मारी देखी गई. इंटरनेट पर इसके फेक टिकट बेचने की भी जानकारी सामने आई. लेकिन यहां बात थोड़ी हटकर है. मानकर चलिए आपके पास एक कॉल आती है, जिसमें आपको किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट का फ्री टिकट जीतने की जानकारी दी जाती है, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? आजकल, म्यूजिक कॉन्सर्ट का क्रेज सभी जगह फैला हुआ है. खासतौर पर यूथ अपने पसंदीदा आर्टिस्ट के लाइव परफॉर्मेंस का हिस्सा बनने का मौका नहीं छोड़ते

साइबर स्कैमर के लिए वारदात को अंजाम देने का यह सुनहरा मौका होता है. वे म्यूजिक लवर्स की इस कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं. फ्री म्यूजिक कॉन्सर्ट टिकट का झांसा देकर साइबर क्रिमिनल धोखाधड़ी कर सकते हैं. अक्सर ये ठग फोन कॉल के जरिए आपको फ्री टिकट का ऑफर देते हैं, लेकिन इसके पीछे कई खतरनाक इरादे छिपे हो सकते हैं.

कॉल के जरिए ठगी

आपके फोन पर अचानक एक कॉल आता है और आपको बताया जाता है कि आपने एक फ्री कॉन्सर्ट टिकट जीत लिया है. यह सुनकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. लेकिन रुकिए, थोड़ा सा संभलकर चलिए. यह एक साइबर अटैक हो सकता है. क्योंकि कहीं ऐसा न हो गाने सुनने के चक्कर में मुसीबत गले पड़ जाए.

फ्री टिकट के नाम पर धोखाधड़ी

फोन कॉल: आमतौर पर यह धोखाधड़ी फोन कॉल के जरिए शुरू होती है. आपको एक अनजान नंबर से कॉल आता है और आपको बताया जाता है कि आप एक कंपटीशन जीत गए हैं और आपको एक फ्री म्यूजिक कॉन्सर्ट टिकट मिल रहा है.

लिंक पर क्लिक करने के लिए कहना: आपको एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. यह लिंक एसएमए या वॉट्सऐप के जरिए भेजा जा सकता है.

पर्सनल जानकारी मांगना: फिर आपसे आपकी पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, पता, ईमेल आईडी, और बैंक डिटेल्स जैसी जानकारी मांगी जा सकती है.

बैंक फ्रॉड: जैसे ही आप अपनी जानकारी दर्ज करते हैं, साइबर अपराधी आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर पैसे निकाल सकते हैं.

इस धोखाधड़ी से बचने का तरीका

फ्री म्यूजिक कॉन्सर्ट टिकट के लालच से बचने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए-

कोई भी अनजान कॉल पिक न करें: अगर आपको कोई अनजान नंबर से कॉल आता है, जिसमें आपको फ्री टिकट का ऑफर दिया जा रहा है, तो तुरंत कॉल काट दें. कोई भी भरोसेमंद कंपनी इस तरह से ऑफर नहीं देती है.

वेरिफाई करें: अगर आपको किसी कॉन्सर्ट के बारे में ऑफर मिलता है, तो उस कॉन्सर्ट के आयोजकों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सही जानकारी की वेरिफिकेशन करें.

संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें: कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें जो आपको किसी कॉल के जरिए भेजे गए हों. यह आपकी जानकारी को खतरे में डाल सकता है.

साइबर फ्रॉड हो जाए तो क्या करें?

अगर आपके साथ किसी भी तरह की साइबर धोखाधड़ी होती है, या आपको शक है कि आप किसी स्कैम का शिकार हो सकते हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन से संपर्क करें. आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button