छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच झड़प हो गई. खबर सामने आ रही है कि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. वहीं,
इस मामले में आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि बसागुड़ा थाना क्षेत्र के पुटकेल के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ 168 बटालियन का असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गया. इस दौरान एक जवान भी गंभीर रूप से घायल है.
दरअसल, बीजापुर जिले के बसागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान देर रात सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान पुटकेल के जंगलों घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, देर रात चली इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.
उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए. जोकि सीआरपीएफ 168 बटालियन में तैनात थे. साथ ही वहीं, आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.