Home ​टेक दीपावली और छठ पर बिहार लौटने वालों को रेलवे का उपहार, 11...

दीपावली और छठ पर बिहार लौटने वालों को रेलवे का उपहार, 11 जोड़ी ट्रेनें 7 नवंबर तक लगाएंगी फेरा; लिस्ट देखें

107
0
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

chhath puja special train 2024: दीपावली-छठ के दौरान बिहार से बाहर काम करने वाले लोग घर आकर त्योहार मनाते हैं। लेकिन, परदेस से बिहार लौटने वाले लोगों को ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। तत्काल में भी अधिकतर को मायूसी हाथ लग रही है। ऐसे में रेलवे बोर्ड जहां सात हजार ट्रेनों का फेरा लगवा रही है वहीं, उत्तर रेलवे (एनआर) ने भी इसको लेकर विशेष पहल की है।

नॉर्थ रेलवे की ट्रेनें उनके क्षेत्राधिकार यानी नई दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार, गोंडा, गोरखपुर आदि से उत्तर बिहार यानी पूमरे क्षेत्राधिकारी में करीब 200 फेरा लगाएगी। इनमें 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर के रास्ते होगा। इसको लेकर एनआर के जीएम ने ट्रेनों की अधिसूचना जारी की है। इसमें पटना, दानापुर के अलावा उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सीतामढ़ी, रक्सौल आदि जंक्शन के लिए ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है।

See also  पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पीए ने दर्ज कराई FIR

शनिवार को ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। इनका परिचालन 07 नवंबर तक 13 दिनों के लिए होगा। उत्तर रेलवे के पदाधिकारी का कहना है कि 31 को दीपावली है और फिर इसके बाद छठ है। इस दौरान दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशनों से बिहार के लिए लाखों की संख्या में लोग ट्रेन पकड़ते है। ट्रेनों की संख्या कम होने से उन्हें परेशानियां होती है। इसलिए बीते साल की तुलना में इस बार ट्रेन 65 फेरा अधिक लगाएंगी।

See also  Bihar News: आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मंजूर

माना जा रहा है कि इससे बिहार जाने वाले और वहां से आने वालें को सीट की दिक्कत नहीं होगी। रेलवे की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यात्रा की सुविधा दिलाई जाए ताकि वे अपन परिवार के साथ दीपावली और छठ त्योहार का आनंद ले सकें।

ये ट्रेनें चलेंगी

04051/52 नई दिल्ली-जयनगर

See also  Sarkari Naukri 2022: सेना में निकली बहाली, सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आपके पास

04021/22 आनंद विहार-सीतामढ़ी

04059/60 आनंद विहार-जयनगर

04313/14 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर

04057/58 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर

04047/48 आनंद विहार-कटिहार

02261/62 आनंद विहार-नई दिल्ली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here