Thursday, June 19, 2025
Home​टेकCancelled Trains Today: रेलवे ने रद्द कर दीं 981 ट्रेनें, इनमें बिहार...

Cancelled Trains Today: रेलवे ने रद्द कर दीं 981 ट्रेनें, इनमें बिहार की भी कई गाड़ियां शामिल, यहां देख लें पूरी लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


Indian Railway News: ठंड, कोहरा और डेवलपमेंट कार्य को लेकर लगातार ट्रेनें कैंसिल होती रही हैं. यहा तक की कई ट्रेनों के रूट तक भी बदले जाते हैं. बिहार में आज (रविवार) को ऐसे ही 20 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है. बताया जाता है कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 09 जनवरी 2022 को देश में 981 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है, जबकि 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. वहीं, कुछ गाड़ियों के रूट में बदलाव किया है. इसमें बिहार की भी कई ट्रेनें शामिल हैं.

ऐसे चेक कर सकते हैं अपनी ट्रेन

बता दें कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (enquiry.indianrail.gov.in) के जरिए भी कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. कैंसिल ट्रेनों के बारे में रेलवे के नंबर पर कॉल करके जान सकते हैं. नीचे देख लें आज कैंसिल हुई ट्रेनों की पूरी लिस्ट. 

ये ट्रेनें आज पूरी तरह से कैंसिल

03427- जमालपुर-किऊल पैसेंजर स्पेशल और 03428 किऊल-जमालपुर पैसेंजर.

05245- सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल और 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर.

05263- कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.

05407- रामपुरहाट- गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन.

05449- नरकटियागंज-गोरखपुर एक्सप्रेस और 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल.

05717- मालदा कोर्ट-कटिहार जंक्शन पैसेंजर स्पेशल और 05718 कटिहार जंक्शन-मालदा कोर्ट रद्द रहेगी.

14005- लिच्छवी एक्सप्रेस- सीतामढ़ी से आनंद विहार और 14006 आनंद विहार से सीतामढ़ी.

15053- छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस और 15054- लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

15083- छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस स्पेशल और 15084- फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल.

15111- छपरा-वाराणसी सिटी और 15112- वाराणसी सिटी-छपरा ट्रेन कैंसिल रहेगी.

15159- छपरा-दुर्ग (छपरा से दुर्ग तक चलने वाली) आज रद्द रहेगी.

15707- कटिहार से अमृतसर और 15708 अमृतसर से कटिहार तक.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News