BIHAR NEWS: महिला टीचर ने कहा- प्रिसिंपल करता है अश्लील हरकत, गलत संबंध बनाने का बनाता है दबाव

On: Thursday, March 10, 2022 7:22 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय गौहरा में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। वहां की एक सहायक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कुर्था थानाध्यक्ष  व महिला थाना अरवल के पास निबंधित डाक भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। इंसाफ नहीं मिलने पर शिक्षिका ने खुदकुशी करने की धमकी दी है। सहायक शिक्षिका का आरोप है कि प्रधानाध्यापक द्वारा काफी दिनों से मेरे साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ की जा रही है। इसका मैंने विरोध भी किया, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

See also  Diwali Bonanza DA Hike Updates: सैलरी में DA बढ़ोतरी से होगा बड़ा फायदा, 5 पॉइंट में जानें सब कुछ


ऊंची रसूख व पैसा का धौंस दिखाकर मुझे प्रताड़ित करते हैं। विद्यालय में अक्सर हमारे साथ गलत सम्बन्ध बनाने के लिए दवाब बनाता है। इसके एवज में सारी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रलोभन देता है। इनकी हरकतों से मैं तंग आ गई हूं। रोज डर के साये में स्कूल जाती हूं। सुरक्षित घर लौट आने तक सहमी रहती हूं।

See also  BIHAR NEWS: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का बदल गया नियम, अब करना होगा यह काम, जानिए पूरी डिटेल


 सहायक शिक्षिका ने यह भी कहा कि उर्दू मध्य विद्यालय गौहरा के प्रधानाध्यापक कभी भी हमारे साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। बता दें कि गत दिनों सहायक शिक्षिका का एक वीडियो क्लिप भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह न्याय की गुहार लगा रही थी। इस बाबत पूछने पर प्रधानाध्यापक मुहम्मद मुमताज आलम ने कहा कि सहायक शिक्षिका द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। वे मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रही है।  

See also  TRAI Report: Jio की 4 महीने बाद फिर हुई मौज, Airtel, Vi और BSNL को लगा झटका

इस संबंध में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद पंडित ने पूछने पर बताया कि गत दिनों वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर उर्दू मध्य विद्यालय गौहरा जाकर सहायक शिक्षिका के आरोपों की जांच की गई थी। जांच प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा। और वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर  दोषी के खिलाफ करवाई की जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment