पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और बीते कई दिनों से इसकी चर्चा हो रही थी कि इसमें संशोधन होने वाला है. इस बीच शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह साफ कर दिया है कि कानून में ऐसा कोई संशोधन नहीं होने जा रहा या किसी को मौका नहीं दिया जा रहा जिससे कोई जुर्म करके बच जाए. शुक्रवार को विजय कुमार चौधरी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि किस संशोधन से क्या फायदा होता है यह तो कभी विमर्श में आया ही नहीं है. अभी हमारे सामने कोई तथ्य ही नहीं है कि जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाएगा या क्या किया जाएगा.
पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और धंधेबाज पकड़े जा रहे हैं. शराबबंदी सामाजिक मुद्दों पर आधारित कानून है. पूरी दुनिया जानती है कि जब समाज में परिवर्तन वाले कानून बनते हैं तो उसमें समाज की सहभागिता भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है. आज शराब पीने से जहरीली शराब के चक्कर में फंसते हैं और जान गवा देते हैं. शराबबंदी बहुत हद तक सफल है.