BIHAR NEWS: दबंग थानेदार ने महिला पर बरसाए थप्पड़, पीड़ित बोले- नशे में लिप्त था पूरा थाना

On: Wednesday, February 9, 2022 12:36 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अररिया: जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो बौंसी थाने का बताया जा रहा है। इस वीडियो में थानेदार एक महिला को पीटते दिखाई दे रहे हैं। साथ में उसे जमकर गालियां भी दे रहे हैं। मामला पूरी तरह तूल पकड़ चुका है क्योंकि पीड़ित महिला अब एसपी के पास गुहार लगाने पहुंची है।


 एसपी के पास पहुंची पीड़ित महिला जिन्नत खातून ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी समेत दस बारह सिपाहियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की है। आरोप में ये भी कहा गया है कि थाने में सभी शराब के नशे में लिप्त थे।


मामले में बौसी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी और अन्य सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाया गया है। दूसरी तरफ इस पूरे वाकये का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। 

See also  रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था छपरा का युवक, गलती करते पकड़ा गया तो मिली ऐसी सजा, पढ़िए विस्तार से...


वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बौसी थानाध्यक्ष एक युवक को पीटते हुए हाजत में बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। दो तीन महिलाओं की चीखने की आवाज आ रही है। महिलाएं विरोध करती है, तो थानाध्यक्ष महिला को पीट देते हैं।


पीड़ित महिला जिन्नत खातून ने एसपी को दिए गए आवेदन में कहा कि वो ससुर मो. ताहिर अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने सोमवार की देर शाम पति हुसैन अंसारी के साथ बौसी थाना गई थी। महिला ने कहा, ‘वहां पहले से ही मेरे ससुर थाना परिसर में मौजूद थे।


 ससुर के कहने पर थानाध्यक्ष के आदेश पर छोटा बाबू ने सिपाहियों के साथ मिलकर बेवजह मुझे और मेरे पति को मारपीट कर घायल करने लगे। तबतक मेरी सास सकीना खातून, गोतनी रहमती खातून, देवर हसन, गोतनी अंजुम खातून थाना परिसर में आए तो थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी एवं दस बारह सिपाही मिलकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।’

See also  Smart Meter: पटना में स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी का अनोखा तरीका, एसटीएफ टीम ने किया पर्दाफाश


थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि मो. ताहिर अंसारी अपने पुत्र एवं पुत्र वधु के विरुद्ध थाना में आवेदन देने आये थे। पीछे से उनके पुत्र हुसैन व हसन और उसकी पत्नी थाना पहुंचे। थाना परिसर में ही मो. ताहिर अंसारी के साथ मारपीट करने का प्रयास किया।


 थाना परिसर में कोई किसी व्यक्ति को मारेगा तो यह पुलिस कर्मी कैसे बर्दाश्त कर सकता है। ताहीर को बचाने के लिए थाना से सभी को हटाने की कोशिश की गई। धक्का देकर हटाने का प्रयास हुआ है। महिला पुलिस परीक्षा ड्यूटी पर गईं हैं।

See also  Bihar Crime: मुंगेर में राजद नेता पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर


थानाध्यक्ष ने कहा कि ताहिर के पुत्र हसन व हुसैन तथा उनकी पत्नी काफी झगड़ने लगे तो मामले को शांत करने के लिए एक बेटे को हाजत में बंद करने का प्रयास हुआ था। हाजत में बंद नहीं किया गया था। अन्य आरोपों को थानाध्यक्ष ने सिरे से खारिज कर दिया।


 उन्होंने कहा कि किसी महिला पर उन्होंने हाथ नहीं उठाया है। इधर ताहिर अंसारी ने बताया कि हमारा पुत्र व पुत्र वधु खाने नहीं देते। मेरी पत्नी भी पुत्र से मिली हुई है। वे लोग मुझे मारपीट करते हैं उसकी शिकायत करने थाना आए थे।

इनपुट- जागरण
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment