आरआरबी एनटीपीसीसी (RRB NTPC) परीक्षा के रिजल्ट पर हंगामा मामले में अंडरग्राउंड चल रहे चर्चित शिक्षक खान सर समेत अन्य की मुसीबत बढ़ गई है। दरअसल इन सबके खिलाफ 14 धाराओं में पत्रकारनगर थाने में केस दर्ज किया गया था।
इनमें से केवल दो धाराएं गैर जमानती हैं। लेकिन इन धाराओं में थाने से ही जमानत देने का प्रविधान है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि तय समय तक यदि ये थाने में हाजिर नहीं होते हैं या कोर्ट से जमानत नहीं लेते हैं तो इनके घर पर नोटिस चस्पा किया जाएगा।
अमरनाथ सर, गगन प्रताप और गोपाल वर्मा पर पत्रकारनगर थानेदार मनोरंजन भारती के बयान पर एफआइआर की गई थी। कई अन्य कोचिंग संचालकों को भी बिना नाम दिए अभियुक्त बनाया गया था।
घटना के बाद से सभी आरोपित शिक्षक अंडरग्राउंड चल रहे हैं। इस बीच राजनीतिक दलों की ओर से इन शिक्षकों पर दर्ज एफआइआर वापस लेने की मांग कर दी गई है। छात्रों का आंदोलन सियासत का विषय बन गया है।