Bihar MLC Election: तेजस्‍वी यादव ने कांग्रेस को फिर दिया झटका, RJD ने तय किए विधानपरिषद के 9 प्रत्‍याशी!

On: Tuesday, January 11, 2022 1:44 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


 पटना. बिहार में विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसको लेकर सियासी जोड़-तोड़ शुरू हो गया है. इस बार सबकी नजरें महागठबंधन के 2 बड़े घटना दलों राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) कांग्रेस पर हैं. हाल में ही विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिसमें आरजेडी और कांग्रेस के बीच तकरार सतह पर आ गई थी. दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में उतारे थे. इससे लंबे समय से एक-दूसरे के राजनीतिक सहयोगी रहे राजद कांग्रेस के बीच कड़वाहट चरम पर पहुंच गया था. अब बिहार में विधानपरिषद की रिक्‍त सीटों के लिए चुनाव होने हैं. अब खबर है कि कांग्रेस उम्‍मीदवारों को लेकर आपसी सहमति और बातचीत का इंतजार ही करती रह गई और RJD ने 9 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी तय भी कर दिए हैं. इस तरह तेजस्‍वी ने विधानसभा उपचुनाव के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से झटका दिया है.

See also  बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे कई बच्चे बीमार, PMCH में हो रहा इलाज

बिहार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हिस्‍से वाली सीट कुशेश्वरस्थान से आरजेडी ने उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस को झटका दिया था. अब विधानपरिषद चुनाव में भी कांग्रेस को झटका लगा है. विधानपरिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच अभी तक सीटों को लेकर अंतिम सहमति नहीं बनी है. इसके बावजूद तेजस्‍वी यादव ने 9 उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं. बस राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से इस बाबत घोषणा होनी बाकी है

See also  Dive into the world of cloud gaming platforms

बताया जाता है कि कुछ सीटों पर आरजेडी उम्मीदवारों को लेकर अंतिम दौर की वार्ता चल रही है. राजद ने जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है उनमें वैशाली से सुबोध कुमार, औरंगाबाद से अनुज कुमार सिंह, रोहतास से कृष्ण कुमार सिंह, गया से रिंकू यादव, भोजपुर से अनिल सम्राट, दरभंगा से उदय शंकर यादव, सीतामढ़ी से खब्बू खरियार, और पश्चमी चंपारण से इंजीनियर सौरभ कुमार के नाम शामिल हैं.

See also  ऊ मुसहर हैं क्या, मांझी ने लालू को बताया गड़ेरिया तो RJD सुप्रीमो ने दिया करारा जवाब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment