पटना: बिहार सरकार, अपने छात्रों में फ्री लैपटॉप दे रही है. बिहार में फ्री लैपटॉप योजना को शुरू किया गया है. योजना के तहत उन्हीं लोगों को लैपटॉप दिया जाएगा,
जो गरीबी रेखा से अपना नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं. अगर आप भी लैपटॉप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
योजना के तहत बिहार राज्य में सबसे कुशल युवा ट्रेनिंग में भाग लेने वाले छात्र व छात्रों को उनकी ट्रेनिंग की अवधि पूरी होने के पश्चात मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किया जायेगा. योजना को शुरू करने का उद्देश्य गरीब बच्चों को लैपटॉप देना है. इसके माध्यम से वह अपनी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई पूरी कर के आत्मनिर्भर बन पाएंगे.
लैपटॉप प्राप्त करने के लिए युवा का 10वीं व 12वीं पास होना बहुत जुरूरी है.
सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण ग्रहण करने वाले छात्रों को लैपटॉप बांटे जायेंगे.
योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in) पर जाना है.
आपको फॉर्म में सभी जानकारियों को भर लेना है और सेंड OTP पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लें.