Thursday, June 19, 2025
Home​टेकBihar Board Result: मैट्रिक की कॉपी पर लड़की ने लिखा अपना मोबाइल...

Bihar Board Result: मैट्रिक की कॉपी पर लड़की ने लिखा अपना मोबाइल नंबर, शादी के लिए गुरुजी से की अपील!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DESK: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) एक बार फिर से चर्चा में है. इस दफा बोर्ड इंटर और मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board Inter Matric Result) को लेकर नहीं है, बल्कि परीक्षार्थियों की अलग-अलग हरकतों की वजह से चर्चा मे है.

छात्रा ने गुरु जी के सामने रखा शादी का प्रस्ताव

दरअसल, बिहार के छपरा जिले में इन दिनों मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच चल रही है. कॉपी जांच के दौरान कई चौंकाने वाले मामले सामने आया है. एक छात्रा ने अपनी कॉपी में सवालों के जवाब की जगह अपनी आंसर



शीट में गुरु जी के सामने शादी का ही प्रस्ताव रख दिया है. छात्रा ने अपनी आंसरशीट में अपना मोबाइल नंबर भी दिया है. आंसरशीट में लड़की ने अपना रंग, कद की भी चर्चा की है. ऐसा कोई पहली कॉपी नहीं है. ज्यादातर कॉपी में इस प्रकार की चर्चा की गई है.

कॉपी में मिल रहे 500 के नोट


>वहीं कुछ छात्र पास करवाने के लिए अपनी कॉपियों में 100, 200 और 500 रुपये तक के नोट भी नत्थी कर रहे हैं. इतना ही नहीं 500 रुपये के साथ मार्मिक पत्र भी लिखा गया है. इसमें मैट्रिक पास नहीं होने पर शादी टूट जाने की बात की गई है. उत्तर पुस्तिका पर कई परीक्षार्थी अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिए हैं. इस पर काल करने की बात कही जा रही है. कुछ छात्र कई कहानी भी लिख रहे हैं. जिन छात्रों ने बगैर पढ़ाई किए एग्जाम दी है वो अपने कॉपियों में फिल्मी गाने (Film Songs) और भोजपुरी गाना लिख रहे हैं. ऐसी परीक्षा कॉपियों की स्क्रीनशॉट वायरल हो रही है.


कॉपी पर लिखा-‘तोहरा अंखिया…

छपरा शहर के एक सेंटर से एक परीक्षार्थी के द्वारा भोजपुरी गाना लिखी हुई कॉपी वायरल हो रही है जिसमें छात्र ने 21 नंबर के प्रश्न के जवाब में लिखा है, ‘तोहरा अंखिया के कजरा ही जान झगड़ा करा देले बा… और 22 नंबर के प्रश्न के जवाब में लिखा है, ‘तोरा बिना हुलिया बिरान लागे गोरी रे…’. 


आर्ट सब्जेक्ट की एग्जाम कापी में लिखे भोजपुरी गाने की स्क्रीन शाट वायरल होने के बाद तमाम तरह की चर्चा हो रही है. कॉपी जांचने वालों को आन्सर शीट में परीक्षार्थियों के तरह-तरह के जवाब लिखे मिल रहे हैं. हालांकि इस बारे में पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला वायरल हो रहा है तो उसकी जांच करवाई जाएगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News