साइबर क्राइम करने वाले हर दिन एक नए तरीके के साथ मार्केट में आ जाते हैं. लोगों को बरगलाने के लिए क्या चीज बोलनी चाहिए क्या तरीका अपना चाहिए इन्हें सब पता होता है. जब से सिम कार्ड खरीदने पर सख्ती की गई है, फ्रॉड करने वालों ने फ्रॉड का नया तरीका भी ढूंढ निकाला है. अब जालसाज नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. जालसाज एक ऐप के जरिए नंबर जनरेट कर रहे हैं. ये नंबर भारतीय नंबरों की तरह दिखते हैं. ये स्कैम कैसे हो रहा इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें. ऐसे किसी नंबर से कॉल या मैसेज आने पर कंप्लेंट करें.
फ्रॉड के तरीके, इनसे कैसे बचें
- साइबर अपराधी वीओआईपी कॉल से एक्टिव हैं, कोई भी अननोन कॉल उठाने से पहले से पहले आपको सावधान हो जाना चाहिए. सामने वाले किसी भी तरह की जानकारी ना दें.
- आपको अपना शिकार बनाने के लिए ऐसे नंबरों सो शुरू होने वाले नंबर्स +87,+86, +67,+69 से कॉल की जा रही है. ये सभी भारतीय नंबरो मिलते जुलते नंबर है जिनका फ्रॉडस्टर सहारा ले रहे हैं. भारतीय नंबर की शुरुआत में हमेशा +91 होता है.
- आपके घर पर फेक पार्सल भेजकर उसकी फोर्सफुली पेमेंट करा लेना कि आपने इसे ऑर्डर किया है. यही नहीं कई बार आपको टेलिकॉम डिपार्टमेंट का बताकर नंबर बंद करने की धमकी भी दी जा सकती हैं. इसलिए टेलिकॉम डिपार्टमेंट कस्टमर्स को अलर्ट रहने की एडवाइज दी है.
- सरकार ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और ऐसे मामलों की शिकायत संचार साथी पोर्टल पर करने की सलाह दी है.
ऑनालाइन शिकायत यहां करें
- ऑनलाइन स्कैम हुआ है, तो इस सरकारी वेबसाइट पर इसकी शिकायत करें. इसके लिए लिंक पर https://cybercrime.gov.in/ जाएं.
- अपना नाम बताए बिना भी शिकायत कर सकते हैं. File a complaint के ऑप्शन पर जाएं. टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें. Report other cybercrime के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- citizen login के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स भरें. रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी भरने के बाद कैप्चा डालें. इसके बाद सबमिट कर दें.
- यहां चार सेक्शन शो होंगे, General Information, Cybercrime Information, Victim Information और Preview, इनमें सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
- सब डिटेलस चेक करने के बाद सबमिट करें. मामले से रिलेटेड स्क्रीनशॉट्स और फाइल्स अपलोड करें. सब डिटेल्स डालने के बाद सेव एंड नेक्स्ट के ऑप्शन पर करें.
साइबर क्राइम का नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 है इस पर कॉल कर के भी आप शिकायत कर सकते हैं.