Thursday, June 19, 2025
Home​टेकएक पति की 2 पत्नियां, दोनों ने उसे घर से निकाला; पहली...

एक पति की 2 पत्नियां, दोनों ने उसे घर से निकाला; पहली ने ले लिए 20 लाख रुपए… अब दर-दर की ठोकरें खा रहा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपने तो एक कहावत सुनी ही होगी ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’… कुछ ऐसा ही हालत पूर्णिया में 2 पत्नी रखने वाला एक पति के साथ हुआ हैं. दरअसल, बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के मो.इमरान (काल्पनिक नाम) ने 7 साल पहले अमौर की ही रहने वाले एक युवती से शादी की थी. जिससे एक बेटा और एक बेटी हुई थी. इसके बाद इमरान पैसा कमाने के लिए सऊदी चला गया. सऊदी से पैसा कमा कर आने के बाद उसका रंग ढंग ही बदल गया और फिर उसने एक और शादी कर ली थी.

दूसरी शादी करने के बाद इमरान पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा. जिसके बाद दूसरी पत्नी से 4 बेटे और 2 बेटी हुई. कुल 8 बच्चें और 2 बीबियां होने के बाद इमरान का खर्च ज्यादा बढ़ गया. एक बार फिर उसने सऊदी का रुख किया और 2 साल रहने के बाद करीब 20 लाख कमाकर वापस आया. पूर्णिया आते ही उसकी पहली पत्नी ने उसकी खूब आवभगत की और फिर उसे अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फसाकर 20 लाख रुपये ले लिए.

दोनों बीवियों ने घर से निकाला

वही पैसा मिलते ही इमरान की पहली पत्नी बदल गई और इमरान को एक-एक पैसे के लिए अपनी बीवी पर मोहताज होना पड़ रहा था. वहीं कुछ दिनों के बाद पहली बीवी ने उसे घर से निकाल दिया. पहली बीवी से धोखा खाने के बाद इमरान दूसरी बीवी के पास गया. दूसरी बीवी ने भी उसकी खूब आवभगत की. मगर जैसे ही उसे पता चला कि सारा पैसा इमरान ने पहली बीवी को दे दिया तो दूसरी बीवी ने भी घर से निकाल दिया और कहा-जिसे पैसा दिए, उसी के पास जाओ.

परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला

दोनों बीवियों से नकारे जाने के बाद इमरान ने पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं पारिवारिक मसला देख पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया, जहां आज शुक्रवार को इमरान की दोनों पत्नी को नोटिस देकर बुलाया गया था. वहीं केंद्र के समक्ष इमरान ने बताया कि इतनी मेहनत से परिवार के लिए पैसा कमाया, मगर पैसा भी गया और दोनों बीवियों ने भी घर से निकाल दिया.

पहली पत्नी ने सुनाया अपना दर्द

वहीं, इमरान की पहली पत्नी ने बताया कि उसके शौहर ने उसे बहुत कष्ट दिया हैं, एक-एक पैसे के लिए मोहताज कर दिया. दूसरी शादी करके उसी के साथ गुलछर्रे उड़ाता था, कभी मुझे देखने तक नहीं आता था. बाहर रहते हुए मुझे कम पैसा वहीं दूसरी बीवी को ज्यादा पैसा देता था. वह बड़ी मुश्किल से अपना और बच्चों का परवरिश कर पाती हैं. इस पैसे से बच्चों की अच्छी परवरिश करुंगी.

केंद्र ने दिए इमरान को कई निर्देश

इमरान की दूसरी बीबी ने केंद्र को बताया कि जब सारा पैसा पहली बीबी को ही दे दिया तो वह कैसे रहेगी, उसके भी 6 बच्चेहैं. मैंने सिर्फ इतना कहा कि जब तक पैसे ना हो तो मेरे पास मत आना. वहीं केंद्र के सदस्यों ने दोनों बीवियों को आपस मे मिलकर रहने की हिदायत दी, साथ ही इमरान को दोनों बीवियों को बराबर बराबर खर्च देने का निर्देश दिया है. केंद्र की बात दूसरी बीवी ने तो मान लीहै मगर पहली बीवी का दिमाग पैसा मिलने के बाद सातवें आसमान पर था.

इमरान की हालत पर लोगों का आ रहा तरस

केंद्र ने पहली बीवी को आधा पैसा लौटाने का निर्देश दिया, लेकिन इस दौरान पहली पत्नी ने हां और ना किसी में जवाब नहीं दिया है. केंद्र के सदस्यों ने कहा कि अगर पत्नी आधा पैसा लौटा देती हैं तो अगले शुक्रवार को केंद्र में आकर सूचित करें. वहीं केंद्र ने इमरान को और शादी न करने की सलाह दी, तो इमरान ने कान पकड़ते हुए कहा कि शादी क्या चीज होती हैं, अब उसे पता चल गया. पागल कुत्ता कटेगा जो अब तीसरी शादी करूंगा. इमरान की हालत पर लोगों को तरस भी आ रहा था और हंसी भी आ रही है.

हिमाचल में खेली होली, वादियों में घूमी…सौरभ का खून करने बाद भी खुश थे साहिल-मुस्कान, आया नया Video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News