गया जिले के गुरारू प्रखंड में शुक्रवार की सुबह मथुरापुर – गुरारू स्टेट हाईवे 69 पर कोंची गांव के समीप इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे कोंची गांव के ही परीक्षार्थी मनीष कुमार की दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में मौत हो गई ।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया है कि मनीष गया के मिर्जा गालिब कॉलेज परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहा था। वह स्वामी धरणीधर कॉलेज परैया का छात्र था।
इस घटना को देखते ही आसपास के लोग तुरंत पास आए लेकिन स्थिति काफी गंभीर थी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई । घटना के बाद से ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करें। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी।
साथ ही मनीष के अन्य सहपाठी जो परीक्षा देने गए थे उन लोगों में भी घटना की जानकारी मिलने पर शोक व्याप्त हो गया। फिलहाल मनीष के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आसपास के लोग उन्हें ढांढस बंधाने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।