इंटर परीक्षा के पहले दिन सड़क दुर्घटनाओं में परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मौत और घायल होने की खबर है। गया में इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रैक्टर ने मार डाला। जिले के अतरी में इंटर के परीक्षार्थी को ट्रैक्टर ने रौंद दिया।
मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना अतरी थाना क्षेत्र के माफा डाक बाबा के पास घटी। मृत का नाम चांद अंसारी बताया जाता है। वह 19 वर्ष का था। चांद अंसारी मौलानगर गांव के कमरू अंसारी का पुत्र था।
दुर्घटना में बाइक चला रहे चालक की मौत हो गई । जबकि दो इंटरमीडिएट के छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से जख्मी परीक्षार्थी को इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गहन इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। सभी श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के उमेद छपरा गांव के निवासी हैं।
और पीछे बैठे दो छात्र जख्मी हो गये। इनमें एक की हालत नाजुक है। उसे इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने गहन इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।