होली से पहले पत्‍नी राजश्री संग दिल्‍ली गए तेजस्‍वी, इधर पटना में बिगड़ी बड़े भाई तेजप्रताप की तबीयत

On: Wednesday, March 16, 2022 12:40 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्‍क: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव की शादी के बाद पहली होली दिल्‍ली में मनेगी। पत्‍नी राजश्री उर्फ रेचल के साथ वे मंगलवार शाम पटना से दिल्‍ली रवाना हुए हैं। मंंगलवार को विधान परिषद चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार करने के बाद तेजस्‍वी ने शाम की फ्लाइट पकड़ी। इधर देर रात उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है। सेहत ज्‍यादा खराब होने के कारण डाक्‍टरों की टीम उनके आवास पर पहुंची। बता दें कि बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

See also  PM Kisan Yojana: इन किसानों से किस्त वसूलेगी सरकार, फॉर्मर चाहें खुद भी लौटा सकते हैं पीएम किसान का पैसा


माना जाता है कि नवविवाहिता की पहली होली मायके में ही मनती है। ऐसे में माना जा रहा है कि तेजस्‍वी और रेचल की पहली होली दिल्‍ली में मनेगी। हालांकि अभी होली में कुछ दिन शेष हैं। ऐसे में अभी यह कहना तय नहीं है कि तेजस्‍वी और रेचल दिल्‍ली में रहेंगे या पटना लौट जाएंगे। मालूम हो कि लालू प्रसाद के जेल में रहने और उनकी सेहत खराब होने के बाद से लालू परिवार की होली का फीका पड़ता जा रहा है। एक समय उनके यहां की कुर्ता फाड़ होली के चर्चे हुआ करते थे।

See also  पटना से फिर शुरू हुई इन चार बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स, होली पर बिहार लौटने वालों के लिए गुड न्यूज


लेकिन इस बार भी लालू प्रसाद जेल में हैं। 15 मार्च को उनकी जमानत पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। वैसे समझा जाता है कि इस बार राबड़ी आवास पर होली नहीं मनेगी। इसलिए तेजस्‍वी यादव दिल्‍ली गए हैं। दिन में तेजस्‍वी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाएं की। इसके बाद वे शाम में दिल्‍ली गए हैं। मालूम हो कि फिलहाल विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है। परिवार के अन्‍य सदस्‍य पटना में ही हैं। दिल्‍ली जाने से पहले तेजस्‍वी ने सरकार पर जमकर हमला बोला।

See also  International Womens Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने दी महिलाओं को बधाई


जानकारी आ रही है कि देर रात तेजप्रताप की तबीयत ज्‍यादा खराब हो गई। उन्‍हें तेज बुखार और सांस लेेेने में दिक्‍कत हो रही थी। इसके बाद डाक्‍टर रात में उनके आवास पर पहुंचे। तेजप्रताप को दिन से ही बुखार था। लेकिन रात में बुखार तेज हो गया। उनकी तबीयत अब ठीक बताई जा रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment