टॉप बिहार, डेस्क: मां ने सपना देखा था कि बेटे की शादी होगी, घर में बहू आएगी लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था। बेटे की बारात निकलने से पहले मां की मौत हो गई। उस बेटे पर क्या गुजरी होगी जब घर में एक तरफ मां की लाश पड़ी हो और दूसरी तरफ उसके सिर पर सेहरा सजाया जा रहा होगा। बिहार के औरंगाबाद जिले में यह मार्मिक दृश्य देखने को मिला। परिजनों ने मृतका की अर्थी को सजाकर घर के बाहर रख दिया। इसके बाद बेटे की बारात सजाकर बाहर निकाली।
इसी दौरान खर्च करने के लिए कुछ पैसे की जरूरत पर बुधनी देवी बैंक से पांच हजार रुपए निकालने गई। पैसा निकाल कर अपने दामाद के साथ स्पलेंडर बाइक से जैसे ही वह मस्तली चक मोड़ पर पहुंची। वैसे ही अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा देने से वह बाइक से गिर गई। हादसे में वृद्ध महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को बुधनी देवी की मौत हो गई।