सीएससी सेंटर से नगदी समेत सामान लेकर चोर फरार

On: Saturday, January 15, 2022 9:30 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाजीपुर(वैशाली)जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर सिसौला पंचायत के मानिकपुर पकड़ी गांव के मलंग चौक स्थित आरुषि सीएससी सेंटर में शुक्रवार की रात चोरों ने गेट का ताला काटकर सेंटर के अंदर हजारों रुपये के सामान सहित काउंटर में रखा 15 हजार 10 रुपये की चोरी कर ली।इस संबंध में सेंटर संचालक वीरू कुमार ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार की शाम वह अपना सेंटर में ताला बंद कर अपने घर चला गया था।

शनिवार की सुबह स्थानीय लोगो के द्वारा सूचना मिली कि उसका दुकान का गेट खुला हुआ है।जब अपने सेंटर पर आकर देखा तो सेंटर का गेट खुला हुआ था गेट का ताला भी गायब था तथा सेंटर पर से डेस्कटॉप, सीपीयू, इन्वर्टर, बैट्री सहित 15  हजार 10 रुपया नकद गायब था।सेंटर संचालक ने बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी है।सूचना पाकर लालगंज थाने से एएसआई उमाशंकर राय दल बल के साथ पहुंचे तथा जांच पड़ताल की। वही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच पड़ताल की जा रही है।
साथ में फोटो
See also  पहले पति ने छोड़ा, दूसरे को खुद ठुकराया, तीसरे दूल्‍हे की वजह से हुआ यह हाल, गर्भ में पल रहा बच्‍चा किसका!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment