सिंचाई विभाग के अभियंता के घर निगरानी का छापा, पांच लाख के पुराने नोट समेत मिली इतनी अवैध संपत्ति

On: Wednesday, March 16, 2022 11:47 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना. सिंचाइ विभाग के कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के सीवान और पटना आवास पर बुधवार को निगरानी ब्यूरो की छापेमारी हुई. छापेमारी के दोरान श्री प्रसाद के पटना आवास पर 58 लाख 84 हजार रुपये नकद बरामद किये गये. बरामद रुपयों में पांच लाख 24 हजार के पुराने नोट भी शामिल हैं.


श्री प्रसाद सीवान में सिंचाई विभाग में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. उनके सीवान के सरकारी आवास और पटना स्थित रंजन पथ के अभियंतानगर स्थित अावास पर निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों की आंखें फटी रह गयी, जब उनके आवास पर रुपयों का बंडल मिला. श्री प्रसाद के आवास से मिली संपत्ति उनके वैध आय के स्रोत से 69,58,550रुपये अधिक है. इस आराेप में उनके खिलाफ निगरानी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

See also  PMJAY Scheme: 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानिए कैसे मिलेगा पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ


श्री प्रसाद के आवास से सोने का जेवरात जिसकी कीमत करीब दो लाख उनतीस हजार रुपये हैं, जब्त की गयी. विभिन्न बैंकों के आठ पासबुक मिले, जिसमें करीब 31 लाख रुपये जमा हैं. जमीन के चार दस्तावेज मिले, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये के करीब है. अब तक तलाशी के क्रम में 105 प्रतिशत आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का पता चला है. तलाशी का कार्य अभी जारी है.

See also  Maruti Suzuki Fronx SUV जल्द होगी लॉन्च: दमदार फीचर्स और हाई माइलेज के साथ


निगरानी ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि श्री प्रसाद के द्वारा समर्पित वार्षिक संपत्ति विवरणी में कई निवेशों का उल्लेख नहीं है. अनुसंधान में निवेश संबंधी अभिलेखों के आकलन से और अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने की सूचना संभावित है.

   

See also  17 करोड़ की जालसाजी करने वाला 'नटवर लाल' पटना से गिरफ्तार, 15 हजार लोगों को लगा चुका था चूना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment