सामुदायिक शौचालय का किया गया उद्घाटन,शौचालय को स्वच्छ रखने की अपील।

On: Saturday, January 15, 2022 9:28 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 रिपोर्ट:संजय सुमन केशरी।

बाराचट्टी (गया) बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के सरवां पंचायत स्थित सरवां खास टोला तिवारी चक महादलित टोला में शनिवार  को मुखिया रजिया देवी के अध्यक्षयता में सामुदायिक शौचालय का उद्धघाटन फीता काटकर किया गया.इस दौरान मुखिया ने कहा कि महादलित टोले में जिन लोगों के घरों में शौचालय नहीं बना है उनके लिए सामुदायिक शौचालय का उद्धघाटन किया गया है. उद्घाटन के साथ ही यह सामुदायिक शौचालय अब आम ग्रामीणों को उपयोग के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत इसका निर्माण करवाया गया है.शौचालय की रख-रखाव एवं स्वच्छता की पूरी जिम्मेदारी आपलोंगों की होगी।शौचालय की स्वच्छता एवं रख-रखाव हेतु निगरानी समिति का गठन कर निगरानी समिति को चाबी सुपुर्द किया गया है।उस मौके पर  उपस्थित मुखिया रजिया देवी ने कहा कि इस सामुदायिक शौचालय की स्वच्छता अब से आप लोगों के जिम्मा है. उपयोग से पहले और बाद में पानी जरूर डालें. जैसा आज दीख रहा है वैसा भविष्य में भी स्वच्छ दिखाई देना चाहिए. सामुदायिक शौचालय आम जनता को समर्पित है.
See also  Credit Card: क्रेडिट कार्ड से किराया भरें आसान तरीके से, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment