सज-धज कर तैयार थी दुल्हन, दरवाजे पर हो रहा था बारात का इंतजार, पल भर में शादी की खुशियां मायूसी में बदली… थाने पहुंचा मामला

On: Saturday, February 19, 2022 10:52 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क:  बारात की सारी तैयारियां पूरी हो गयी थी।  दुल्हन सज-धज कर तैयार थी। दरवाजे पर शहनाई गूंज रही थी। लोग बारात के स्वागत के लिए तैयार बैठे थे, लेकिन बारात नहीं आने से सारी तैयारियां धरी-की-धरी रह गयी। मामला पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला सिमरी का है.


Join Whatsapp Group: Click here

Join Telegram Group: Click here

Follow Facebook Page: Click here
बारात नहीं आने से परिजनों का बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार  गुरुवार को बारात बिक्रम से आनी थी। इसी बीच वर पक्ष के लोगों की ओर से फोन पर  लड़की के पिता से कह दिया गया कि बारात नहीं आएगी। इससे लड़की के परिवार और रिश्ते-नातेदारों में मायूसी छा गई। 

See also  Diesel Price in Bihar Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट, ग्राहकों को मिली राहत

लड़की के पिता ने बताया कि तैयारियों के बीच लड़की के पिता ने लड़के वालों से फोन पर पूछा कि बारात किस समय तक आ जाएगी और कितने आदमी आ रहे हैं, तो उसे बताया गया कि बारात नहीं आ पाएगी। क्योंकि लड़के का अभी उम्र कम है। 


See also  मुखिया ने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन कर,शौचालय को स्वच्छ रखने की अपील।
लड़की के पिता का कहना है कि  उन्होंने अपनी इज्जत का वास्ता दिया और बारात लाने की विनती की लेकिन लड़के वालों ने उसकी एक न सुनी और वे बारात लेकर नहीं आए।

 इसके कारण पल भर में शादी की खुशियां मायूसी में बदल गईं। तैयारियां रोक दी गईं। बारात नहीं आने से लड़की भी सदमे में है। लड़की के पिता ने वर पक्ष के खिलाफ शादी से इनकार करने की थाने में शिकायत की है।

See also  Bihar News: पटना की सड़कों पर चलेंगी 125 नयी सीएनजी बसें, जानें इन गाड़ियों को किया जायेगा शहर से बाहर


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment