पटनाः बिहार में बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच जुबानी जंग जारी है. बिहार के नालंदा में बीते कुछ दिनों में कई लोगों की जहरीली शराब (Poisonous Wine) से मौत हो गई जिसके बाद फिर शराबबंदी कानून को लेकर बवाल मच गया. इस बीच सूत्रों की मानें तो बिहार में अब शराबबंदी कानून को लेकर तैयारी की जा रही है. नए संशोधन में शराब पीने के अपराध में पकड़े गए अभियुक्तों को थोड़ी राहत दी जा सकती है. अब सवाल है कि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का फॉर्मूला क्या होगा?
शराब से संबंधित मामलों के जल्द निपटारे के लिए जिलों में न्यायालय की संख्या बढ़ाने की भी व्यवस्था की जा सकती है.
बजट सत्र में शराबबंदी कानून में संशोधन का प्रस्ताव सदन में लाया जा सकता है.
नए प्रस्ताव के अनुसार शराब पीते पकड़े जाने पर पुलिस या मद्य निषेध विभाग के अधिकारी ऑन द स्पॉट फैसले लेकर छोड़ सकेंगे.
रिपीटेड जुर्म करने वालों को जेल भेजे जाने का भी प्रावधान का प्रस्ताव हो सकता है.