Thursday, June 19, 2025
Home​टेकशराब पीकर हंगामा करते 4 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शराब पीकर हंगामा करते 4 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
रिपोर्ट:संजय सुमन केशरी।

class=”separator” style=”font-weight: bold; clear: both; text-align: center;”>

बाराचट्टी(गया)बाराचट्टी थाना की पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर शराब पीकर हंगामा करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम लखन पंडित ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था के दौरान हमारे जवान गश्ती कर रहे थे तभी सूचना मिली कि सरवां पंचायत के सरवां खुर्द में कुछ लड़के शराब पीकर हंगामा कर रहे है।


त्वरित कार्यवाई करते हुए गश्ती दल जब सरवां खुर्द पानी टंकी के पास पहुँचा तो वहां काफी भीड़ लगी हुई थी।भीड़ के नजदीक पहुँचा तो चार लड़के खूब हल्ला-हंगामा करते दिखे।मौके पर पहुँचकर जवानों ने चारों को हिरासत में ले थाने ले आई।गिरफ्तार चारो लोंगो में प्रेमन यादव,पिता- रामचंद्र यादव,दिलीप कुमार पिता-खीरा यादव,उमेश कुमार-पिता-राम किशुन यादव,सुरेंद्र यादव पिता-नाकहू यादव है।चारो गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सरवां खुर्द थाना बाराचट्टी के रूप में हुआ। 


 सभी गिरफ्तार आरोपियों का थाने में ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी। इनमें सभी के शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई। इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी। सोमबार को सीएचसी बाराचट्टी में मेडिकल जांच कराने के बाद गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी किया जा रहा है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News